एक और फिल्म अभिनेता का इंतकाल….नहीं रहे यूसुफ हुसैन…..

यूसुफ हुसैन

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। रईस, धूम 2 जैसी तमाम फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया के एक सदाबहार चरित्र अभिनेता यूसुफ हुसैन ने भी इस दुनिया को आज अलविदा कह दिया। उनके निधन से बेहद दुखी फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर अपने ससुर के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हंसल मेहता ने लिखा, मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे किए थे. और हम फंस गए थे. मैं परेशान था. एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरा अस्थिर सा करियर लगभग पूरी तरह से समाप्त हो गया था. वह मेरे पास आए और कहा कि मेरे पास एक रकम जमा है और अगर तुम इतने परेशान हो तो यह मेरे किसी काम की नहीं है. उन्होंने एक चेक लिखा. शाहिद पूरी हो गई. वह यूसुफ हुसैन थे. मेरे ससुर नहीं बल्कि एक पिता. वह जीवन थे. हंसल ने आगे लिखा, अगर जीवन को स्वयं एक रूप में सामने आना हो तो आज वह रूप दुनिया से चला गया है. स्वर्ग में उन सभी महिलाओं को याद दिलाने के लिए कि वे दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हैं और सभी पुरुष हैं हसीन नौजवान हैं. और फिर एक तेजी से आती आवाज लव यू लव यू लव यू के साथ सब खत्म करने के लिए. यूसुफ साहब मैं इस नए जीवन के लिए आपका आभारी हूं. मैं आज सचमुच अनाथ हूं. जीवन कभी पहले जैसा नहीं रहेगा. मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी. मेरी उर्दू टूटी रहेगी. और हां – लव यू लव यू लव यू! एक्टर मनोज बाजपेयी, पूजा भट्ट, संजय गुप्ता, अभिषेक बच्चन और अन्य ने भी दुख की इस घड़ी में हंसल और पत्नी सफीना हुसैन के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं. यूसुफ हुसैन ने कई दशकों तक हिंदी टेलीविजन और फिल्म उद्योग में काम किया. उन्होंने कई परियोजनाओं में विभिन्न चरित्र भूमिकाएं निभाईं. उनकी यादगार फिल्मों में रईस, धूम 2, दिल चाहता है, राज, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, धूम, शाहिद, ओह माय गॉड, कृष 3, दबंग 3, द ताशकंद फिल्म्स, जलेबी शामिल हैं. उन्होंने मुल्ला नसरुद्दीन, कुमकुम एक प्यारा सा बंधन, शश… कोई है, सीआईडी, तुम बिन जाऊं कहां आदि जैसे लोकप्रिय टीवी शो में अभिनय किया।

Related Articles