अगले माह मिलेगा एएनएम को रुका हुआ विशेष प्रोत्साहन भत्ता, आदेश जारी

एएनएम

भोपाल/रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम। अनमोल एप पर एंट्री में लगातार आ रही परेशानी की वजह से अपने-अपने टेबलेट सीएमएचओ कार्यालयों को लौटाने वाली एएनएम को मिलने वाले प्रोत्साहन भत्ते पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब इस भत्ते के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। इसका भुगतान अगले माह मिलने वाले वेतन के साथ कर दिया जाएगा। इसकी वजह है अब एक बार फिर से भोपाल की एएनएम द्वारा जमा अपने टैबलेट वापस लेकर उनका उपयोग शुरू करना। इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इन सभी एएनएम का रोका गया प्रोत्साहन भत्ता बहाल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में कल एमपीडब्ल्यू संघ के पदाधिकारियों ने एनएचएम के संचालक डॉ. पंकज शुक्ला के साथ चर्चा भी कर ली है।
इसमें उन्हें बताया गया कि जिले की सभी एएनएम सीएमएचओ कार्यालय में जमा अपने टेबलेट लेकर वापस एप पर काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए व्यवहारिक समस्या का समाधान भी किया जाए। गौरतलब है कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पदस्थ एएनएम को सरकार ने करीब पांच वर्ष पहले टैबलेट दिए हुए हैं और दिन भर के कामकाज की रिपोर्टिंग के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा एक ऐप (अनमोल) तैयार किया है जिस पर एएनएम को एंट्री करना होती है। इसमें महिलाओं की प्रेग्नेंसी तारीख से लेकर एनएनसी चैकअप, प्रसव की संभावित तिथि आदि दर्ज की जाती है, और इसी के आधार पर हितग्राही महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की राशि का भुगतान होता है। न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि एप में तकनीकी दिक्कत के चलते सही एंट्री नहीं हो पा रही है। सुधार की मांग को लेकर उन्होंने अपने टेबलेट सीएमएचओ कार्यालयों में जमा करवा दिए थे।  इधर स्वास्थ्य विभाग के अफसर यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि एप में कोई दिक्कत है। उनका कहना है कि एप पर एंट्री करने में समस्या न आए इसके लिए एएनएम को तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है । एएनएम और एमपीडब्ल्यू द्वारा एप पर एंट्री नहीं करने वाले एएनएम पर सख्त रुख अख्यितार करते हुए स्वास्थ्य संचालनालय ने दो दिन पहले ही उनकी दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए थे। इसका असर यह हुआ कि भोपाल जिले की एएनएम ने समस्या को लेकर संचालक एनएचएम डॉ. पंकज शुक्ला से चर्चा की और बाद में वरिष्ठ अधिकारियों से समस्या निराकरण का भरोसा मिलने के बाद आज से काम शुरू कर दिया है।

Related Articles