रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

इमली को अलविदा कह दिया गश्मीर ने….
स्टार प्लस का फेम शो इमली के दर्शकों के लिए बुरी खबर है। शो के लीड एक्टर गश्मीर महाजनी ने शो को अलविदा कह दिया है। बता दें कि इस शो में गश्मीर आदित्य कुमार त्रिपाठी की भूमिका निभा रहे थे। इस रोल में दर्शक उन्हें खूब पसंद कर रहे थे। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने शो की टीम और लीड एक्ट्रेस इमली का रोल प्ले कर रही सुंबुल तौकीर खान को धन्यवाद कहते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के जरिए गश्मीर ने बताया है कि उनका शो पर आज उनका आखिरी दिन है। गश्मीर महाजनी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर आग की तरह फैल गया है। वहीं उनके चाहने वाले इस बारें में जानकर बेहद शॉक्ड हैं कि उन्होंने शो छोड़ने का डिसीजन क्यों लिया है। गश्मीर महाजनी के वीडियो को इमली फैन पेज पर भी शेयर किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि गश्मीर शूटिंग सेट पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में, गश्मीर महाजनी को निर्देशक आतिफ खान, अभिनेत्री सुंबुल तौकीर खान और अन्य क्रू सदस्यों को उनकी इमली यात्रा में हमेशा उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए देखा जा सकता है। वो टीम के साथ एक वीडियो बनाते हुए कहते हैं , ”आज मेरा इस सेट पर आखिरी दिन है, पिछले 9 महीने से हम यहां लगातार काम कर रहा हूं, अब कल से इन सभी की बहुत याद आएगी। श्श् गश्मीर महाजनी के शो छोड़ने के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इस खबर ने वाकई सभी का दिल तोड़ दिया है।
केबीसी में देखिए…. हम तो उनकेे बाप ही हैं……..
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में बतौर गेस्ट इंडियन क्रिकेट टीम में स्किपर रहे बीसीसीआई चीफ़ सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग आ रहे हैं। शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अमिताभ वीरेंद्र सहवाग से उनके गाने के शौक पर सवाल पूछते हैं। एक सवाल के जवाब में सहवाग कहते हैं हम तो उनके बाप ही हैं…….और वीरेंद्र सहवाग का जवाब सुन सौरव गांगुली अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। सोनी टीवी द्वारा जारी इस प्रोमो में अमिताभ वीरेंद्र सहवाग से सवाल पूछते हैं, ‘हमने सुना है कि आप खेलते समय गुनगुनाते बहुत हैं?’ जवाब में वीरेंद्र गाना गाते हैं, ‘चला जाता हूं किसी की धुन में।’ अमिताभ उनसे पूछते हैं कि अगर वो फील्डिंग कर रहे हैं और कैच मिस हो गया तो वो कौन सा गाना गुनगुनाते हैं? वीरेंद्र सहवाग ने बताया, ‘अगर कोच ग्रेग चैपल हैं न, तो वो गाना है- अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे आली।’ अमिताभ ने उनसे फिर पूछा, ‘पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के साथ आप मैच जीत गए तो? सहवाग ने जवाब दिया, ‘शहंशाह मूवी का बड़ा फेमस डायलॉग है..।’ अमिताभ अपने अंदाज़ वो फेमस डायलॉग सुनते हैं, ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं।’ अमिताभ के ये कहने पर सहवाग कहते हैं, ‘हम तो बाप है हीं उनके।’ सोनी टीवी ने इस प्रोमो को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘किस्सों और हंसी से जमेगा शानदार शुक्रवार का रंग, आ रहे हैं दादा और वीरू केबीसी के मंच पर एक संग।’ वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली का ये एपिसोड 3 सितंबर को रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।
शेरशाह बनी अमेजन प्राइम की शहंशाह….
1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की बायोपिक शेरशाह के नाम अब एक रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया है। इस फ़िल्म की स्ट्रीमिंग करने वाले प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसकी व्यूअरशिप को लेकर जानकारी जारी की है, जिसके मुताबिक शेरशाह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक देखी जाने वाली फ़िल्म बन गयी है। हालांकि, प्लेटफॉर्म ने यह नहीं बताया कि फ़िल्म कितने लाख या करोड़ लोगों या सब्सक्राइबर्स ने देखी, अलबत्ता शहरों की संख्या का खुलासा ज़रूर किया है, जहां के सब्सक्राइबर्स ने फ़िल्म देखी। प्राइम वीडियो द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार, शेरशाह को भारत में 4100 से अधिक शहरों और क़स्बों के ग्राहकों द्वारा स्ट्रीम किया गया, जबकि दुनियाभर में इसे 210 देशों और क्षेत्रों के सब्सक्राइबर्स ने स्ट्रीम किया। अमेज़न ने इस जानकारी के साथ दावा किया कि शेरशाह उनके प्लेटफॉर्म पर अब तक की सबसे अधिक देखी जाने वाली फ़िल्म है। इस जानकारी को इंस्टाग्राम पर शेयर करके सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा- शेरशाह के लिए हमें जो प्यार और तारीफ़ मिल रही है, उससे हम आह्लादित हैं। इसे सबसे अधिक देखी जाने वाली फ़िल्म बनाने के लिए सभी का शुक्रिया। वैसे, शेरशाह को आईएमडीबी पर भी अच्छी रेटिंग मिली है। 8.9 रेटिंग के साथ इसे सबसे लोकप्रिय हिंदी फ़िल्म बताया जा रहा है। क़रीब 88 हज़ार यूज़र्स की वोटिंग से फ़िल्म को यह रेटिंग मिली है। शेरशाह 12 अगस्त को प्राइम पर रिलीज़ की गयी थी। शेरशाह का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है, जबकि निर्माता करण जौहर हैं। विष्णु की यह पहली हिंदी और वॉर फ़िल्म है। सिद्धार्थ ने फ़िल्म में कै. विक्रम बत्रा और उनके जुड़वां भाई विशाल बत्रा के रोल निभाये, जबकि कियारा आडवाणी विक्रम की गर्लफ्रेंड डिम्पल चीमा के रोल में हैं। इनके अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शतफ फिगार और पवन चोपड़ा विभिन्न किरदारों में नज़र आये।