
मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। ड्रग्स केस मामले में अरेस्ट किए गए अभिनेता अरमान कोहली ने न जाने कितने युवाओं को ड्रग्स के दलदल में धकेला होगा लेकिन एक बात का खुलासा और हुआ है कि उसने अपनी एक सह अभिनेत्री का करियर और उसके अरमानों को भी रौंद डाला था। ये पहली बार नहीं है जब अरमान कोहली विवादों में फंसे हैं। अरमान और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है। अरमान कोहली फिल्मों में तो खासा कमाल नहीं कर पाएं लेकिन रीयल लाइफ में उनका नाम बहुत सारी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा और इस वजह से वो अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। लेकिन अरमान कोहली पर सबसे संगीन आरोप लगाया था नब्बे के देशक की खूबसूरत अभिनेत्री आयशा जुल्का ने, जिन्होंने अरमान कोहली को सरेआम अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती कही थी। दरअसल नॉन फिल्मी बैकग्राउंड के बावजूद आयशा ने बॉलीवुड में बहुत जल्द अपनी एक अलग और सफल पहचान बनाई थी। उन्हें बड़ी-बड़ी फिल्में ऑफर हुई थीं लेकिन आयशा जुल्का अरमान कोहली के इश्क में गिरफ्तार हो गई थीं। इस वजह से आयशा ने कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्में मना कर दीं, जो कि बाद में करिश्मा कपूर और जूही चावला को ऑफर हुईं और वो फिल्में हिट हुईं। लेकिन इश्क के चक्कर में करियर को तीलांजली देने वाली आयशा को बहुत बाद में पता चला कि अरमान कोहली उनके साथ कभी भी सीरयस नहीं थे। उन्होंने आयशा के साथ शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद आयशा को ना तो बॉलीवुड में फिर से बढ़िया काम मिला और ना ही उन्हें अरमान का प्यार मिला। अपने अरमानों पर पानी फेरने वाले कोहली को आयशा ने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती कहा था। आयशा के अलावा अरमान कोहली का नाम मनीषा कोईराला, सोफिया हयात और तनिशा मुखर्जी से भी जुड़ चुका है।अरमान ने रौंद डाले थे इस अभिनेत्री के अरमान…….
