
मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ को बॉलीवुड के बेहद शरीफ अभिनेताओं में माना जाता है, दादा के नाम से मशहूर जैकी ने अब खुद स्वीकार किया है कि उन्हें इंटीमेट सीन करने में सबसे ज्यादा तकलीफ होती है……. क्योंकि न सिर्फ डायरेक्टर, सेट पर मौजूद लोग और कैमरा इसे देख रहा होता है बल्कि पूरी दुनिया देखती है……. यह सीन बेहद शर्मनाक होते हैं लेकिन क्या करें प्रोफेशन की मजबूरी है…. अभिनेता जैकी श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘द इंटरव्यू नाइट ऑफ 26/11’ है। फिल्म में उनका इंटीमेट सीन है जिसे करते हुए वह असहज महसूस कर रहे थे। हालांकि एक अभिनेता होने के चलते हर तरह का काम करना पड़ता है लेकिन जैकी का कहना है कि उन्हें इस तरह के इंटीमेट सीन फिल्माने में झिझक महसूस होती है। सेट पर सभी लोग देख रहे होते हैं लेकिन एक एक्टर के काम का यह हिस्सा है। फिल्म में जैकी एक वॉर जर्नलिस्ट की भूमिका में हैं, जिसे एक बॉलीवुड स्टार का इंटरव्यू लेने के लिए कहा जाता है। यह एक डच फिल्म की रीमेक है। बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में फिल्म के इंटीमेट सीन पर जैकी ने कहा कि ‘मैं शर्मिंदा था, मैं असल में शर्मिंदा था। जब मैं ये चीजें करता हूं तो घबरा जाता हूं। मैं उन्हें कर रहा हूं क्योंकि मैं एक अभिनेता हूं।‘ जैकी आगे बताते हैं कि ‘इतने सारे लोग आपको बिना पलक झपकाए कैमरे पर देख रहे होते हैं। निर्देशक आपको देख रहा होता है। असिस्टेंट आपको देख रहा है। क्रू के लोग और पूरी दुनिया आपको देख रही है। यह बहुत शर्मनाक है लेकिन आपको इसे करना होगा क्योंकि यह एक काम है। अगर यह किरदार की जरूरत है तो आपको इसे जरूर करना चाहिए और मुझे आश्वस्त दिखना होगा।‘ जैकी श्रॉफ इस साल कई प्रोजेक्ट में नजर आए। उनकी पिछली फिल्म सलमान खान के साथ ‘राधेरू योर मोस्ट वांटेड भाई’ थी जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई। इससे पहले वह ‘हैलो चार्ली’ और ‘ओके कंप्यूटर’ में नजर आए थे। जैकी की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, रणवीर सिंह और अजय देवगन हैं। फिल्म पिछले साल गर्मियों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 की वजह से लगातार टालना पड़ा।