
मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड के दो सुपर स्टार महानायक अमिताभ बच्चन और दबंग सलमान खान की जान बचाने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है उनकी सैलरी जानकर आप हैरान रह जाएंगे और सोचेंगे कि काष वे भी ऐसे ही सितारों के बॉडीगार्ड बन जाएं। आपको बतादें कि सलमान के बॉडीगार्ड की सालाना सैलरी 2 करोड़ के करीब है तो बिग बी के बॉडीगार्ड को सालाना डेढ़ करोड़ का पैकेज मिल रहा है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान यूं ही भाईजान नहीं कहे जाते उनका दिल भी उतना ही बड़ा है. सलमान खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म बॉडीगार्ड को अपने पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा को समर्पित किया था. इस फिल्म के आखिर में शेरा सलमान खान के साथ भी दिखाई दिए हैं. शेरा परछाई तरह सलमान के साथ रहते हैं और उन्हें हर मुश्किल से निकालते हैं. जानते हैं शेरा को उनकी ड्यूटी के लिए सलमान खान कितनी सैलरी देते हैं. शेरा बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर बॉडीगार्ड हैं, सलमान खान का हर फैन उन्हें पहचानता है. वो पिछले 26 सालों से सलमान खान को सिक्योरिटी दे रहे हैं. शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है उनका जन्म मुंबई में रहने वाले सिख परिवार में हुआ. शेरा को शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था. वो साल 1987 में मिस्टर मुंबई जूनियर का खिताब भी जीत चुके हैं. ये बात 1995 की है जब सलमान खान को एक बॉडीगार्ड की जरुरत थी. अरबाज खान ने सलमान से शेारा की मुलाकात कराई तब से आज तक शेरा उनकी रक्षा कर रहे हैं. शेरा की खुद की एक सिक्योरिटी एजेंसी है. जिसका नाम उन्होंने अपने बेटे टाइगर के नाम पर रखा है. शेरा कई इंटरनेशनल कलाकारों को भी सिक्योरिटी दे चुके हैं. जस्टिन बीबर जब भारत आए थे तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्ही के पास थी, इनके अलावा उन्होंने विल स्मिथ, जैकी चौन, माइकल जैकसन जैसी बड़ी हस्तियों की सुरक्षा भी की है लेकिन व्यक्तिगत तौर पर शेरा सलमान खान के साथ हमेशा दिखाई देते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान शेरा को सालाना 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा सैलरी देते है यानी वो हर महीने 16 लाख रुपए तक सैलेरी लेते हैं. एक इंटरव्यू में शेरा ने कहा था कि वो अपनी आखिरी सांस तक सलमान खान के साथ ही रहेंगे. वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले जितेंद्र शिंदे को लेकर हाल ही में खबर आई कि उन्हें सालाना 1.5 करोड़ की सैलरी मिलती है। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई और अब जितेंद्र का तबादला कर दिया गया है। इस मामले में अब जितेंद्र शिंदे से पूछताछ की जा रही है।जितेंद्र शिंदे मुंबई पुलिस में हेड कॉन्सटेबल हैं और साल 2015 से अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड हैं। चूंकि अमिताभ बच्चन को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है इसलिए उनके साथ हमेशा ही दो कॉन्सटेबल रहते हैं। पोर्ट्स के अनुसार अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र शिंदे को 2015 में अमिताभ का अंगरक्षक नियुक्त किया गया था। दक्षिण मुंबई के डीबी मार्ग थाने में उसका तबादला किया गया है और यह एक नियमित तबादला है। 15 दिन पहले उसका तबादला किया गया था और यह आधिकारिक तौर पर उस समय एक पुलिस नोटिस में प्रकाशित किया गया था। आगे अधिकारी ने बताया कि बच्चन को मुंबई पुलिस ने एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर रखी है। 2015 में अभिनेता के अंगरक्षक के तौर पर तैनात किए जाने के बाद वह उनके सुरक्षा कवच का हिस्सा बने थे। दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई पुलिस कॉन्स्टेबल पांच साल से अधिक समय तक एक पद पर नहीं रह सकता। मीडिया की एक खबर में हाल ही में दावा किया गया था कि सुपरस्टार के अंगरक्षक के रूप में तैनाती के दौरान शिंदे हर साल 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं। न्यूज एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि शिंदे भरोसेमंद बॉडगार्ड में से एक हैं और उन्हें बच्चन के साथ उनके सुरक्षा कवर के हिस्से के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिंदे की पत्नी एक एजेंसी चलाती हैं, जो प्रमुख हस्तियों को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराती है। राज्य सरकार ये भी वैरिफाई कर रही थी कि क्या शिंदे ने अपनी सालाना आय और अपनी संपत्ति के बारे में अधिकारियों को सूचित किया था और क्या वह किसी और सोर्स से भी दूसरी कमाई कर रहे थे, जो राज्य के कानून के अनुसार गैर-कानूनी है। महाराष्ट्र के सेवा नियमों के अनुसार, एक सरकारी कर्मचारी दो प्रतिष्ठानों से सैलरी नहीं ले सकता है। पुलिस अब इसी बात की जांच में जुटी है कि आखिर जितेंद्र शिंदे को कहां से कमाई हो रही। खबर सामने आने के बाद जितेंद्र शिंदे को फिलहाल साउथ मुंबई के पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है।