- नगीन बारकिया

सीरम को अब मिली रूसी वैक्सीन स्पूतनिक बनाने की मंजूरी
देश में कोरोना के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान को और तेज किया जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को रूस की स्पूतनिक-वी टीका बनाने की मंजूरी दे दी। सूत्रों के अनुसार, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने सीरम को हडपसर में अपनी लाइसेंस प्राप्त सुविधा पर परीक्षण और विश्लेषण के लिए स्पूतनिक-वी को बनाने की अनुमति दी है। इस समय डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज भारत में रूस के स्पूतनिक-वी टीके का उत्पादन कर रही है। इस साल के अंत तक स्पूतनिक वी की 85 करोड़ डोज बनाने का लक्ष्य रखा गया है। शुरूआती महीनों में कुछ लाखों में वैक्सीन का निर्माण होगा, जबकि समय बीतने के साथ ही रूसी वैक्सीन को बनाने की गति में इजाफा होगा।
पहली खुराक में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ा
देश में टीके के नाम पर मचे बवाल के बीच एक अच्छी खबर यह आई कि केंद्र सरकार के अनुसार कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके लोगों की संख्या के लिहाज से भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही सरकार ने कहा कि आने वाले दिनों में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाई जाएगी। नीति आयोग के अनुसार अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु की करीब 43 प्रतिशत आबादी और 45 साल से ज्यादा उम्र की 37 फीसदी आबादी को कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड टीके की कम से कम एक खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 17.2 करोड़ हो गई है, जबकि अमेरिका में यह संख्या 16.9 करोड़ है। पॉल ने कहा, हमने कोविड टीके की कम से कम एक खुराक लेने वाले लोगों की संख्या के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। यह आश्वस्त करता है कि हम टीका अभियान में लगातार सुधार कर रहे हैं और इसे तेज कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इसे और भी तेज किया जाएगा।
भाजपा नेता ने सुझाया महंगाई से बचने का अनोखा तरीका
लोग देश में महंगाई का रोना रो रहे हैं और आपस में बहस करते हैं कि महंगाई से कैसे छुटकारा मिलेगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अच्छा सुझाव दिया है। उनका कहना है कि जो महंगाई को राष्ट्रीय आपदा कह रहे हैं वह अन्न का त्याग कर दें और पेट्रोल का उपयोग बंद कर दें। अग्रवाल के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अग्रवाल ने अपने बयान को लेकर शुक्रवार को कहा, ”पत्रकारों से बातचीत के दौरान मैंने कहा था कि अगर कांग्रेसी खाना बंद कर देंगे और पेट्रोल का इस्तेमाल बंद कर देंगे तब महंगाई कम हो जाएगी। क्योंकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महंगाई को राष्ट्रीय आपदा कहा था।”
क्या कंगना उतरने को तैयार हैं राजनीति के मैदान में
बहुचर्चित तथा हमेशा विवादों से घिरी रहने वाली सिने तारिका कंगना रनौत अब राजनीति में अपने नाम और शोहरत को भुनाने की ओर अग्रसर होती हुई दिखाई दे रही हैं। सूत्रों का कहना है कि कंगना जल्दी ही भाजपा में प्रवेश कर सकती हैं। यह भी बताया गया है कि यदि कंगना भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लेती हैं तो उन्हें हिमाचल प्रदेश के माध्यम से संसद में भेजे जाने की योजना है। उल्लेखनीय है कि मंडी लोकसभा सीट इस समय रिक्त है जिसको निकट भविष्य में भरा जाना है।