बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/पटवारी का मुख्यमंत्री को खत किसानों को तत्काल दें राहत

पटवारी

पटवारी का मुख्यमंत्री को खत किसानों को तत्काल दें राहत
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। इस बीच मंगलवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश एवं ओलावृष्टि हुई है। इससे रबी फसलों की भी नुकसान पहुंचा है। बारिश एवं ओलावृष्टि के 12 घंटे के भीतर ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर किसानों का राहत देने और नुकसान का सर्वे कार्य तत्काल शुरू कराने की मांग की है। पटवारी ने कहा कि प्रदेश के मालवा, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और नर्मदापुरम अंचल के अनेक जिलों, जैसे सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों को भारी क्षति पहुंची है। गेहूं, चना, मसूर और सरसों जैसी फसलें खेतों में आड़ी-पड़ी, बालियां टूट गईं। उन्होंने मांग की है कि प्रभावित जिलों में तत्काल सर्वे करवाया जाए। सर्वे में पारदर्शिता बरती जाए। किसानों को प्रति हेक्टेयर समुचित और त्वरित मुआवजा बिना किसी देरी के दिया जाए। फसल बीमा कंपनियों को तुरंत भुगतान के निर्देश दिए जाएं।

विजयपुर विधायक की सदस्यता मामले में 17 फरवरी को होगी अंतिम सुनवाई
श्योपुर जिले के विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की सदस्यता पर खतरा बरकरार है। पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता रामनिवास रावत की ओर से लगाई गई चुनाव याचिका पर मप्र उच्च न्यायालय में 17 फरवरी को अंतिम सुनवाई होगी। इसके बाद न्यायालय से फैसला आने की संभावना है। इस मामले में याचिका से जुड़े सभी गवाहों की पेशी हो चुकी है। नवंबर 2024 में विजयपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने मंत्री रामनिवास रावत को हराया था। इसके बाद रावत की ओर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा के निर्वाचन को चुनौती दी गई थी।

सिंघार का दावा-आदिवासी थे बाली सुग्रीव, अंगद और महावीर हनुमान
मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आदिवासी धार्मिंग गृथों का हवाला देकर रामायण के पात्र बाली, सुग्रीव, अंगद और महावीर हनुमान को आदिवासी बताया है। साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यदि भाजपा के लोग अंधभक्ति से बाहर आकर ईमानदारी से इतिहास और धर्मग्रंथों के पन्ने पलटें, तो मेरी बात को झूठ कहने का साहस नहीं कर पाएंगे। मैं हमेशा प्रमाण, इतिहास और तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखता हूँ अंधविश्वास या राजनीतिक सुविधा के आधार पर नहीं। सिंघार ने रामायण के पात्रों के आदिवासी होने को लेकर एक्स पर लिखा। सिंघार ने एक्स पर लिखा कि, गोंड धर्म सद्विचार के पृष्ठ संख्या 10 पर स्पष्ट उल्लेख मिलता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के वनवास काल में जिन वानर वीरों ने उनका साथ निभाया जिनमें बाली, सुग्रीव, अंगद और महावीर हनुमान जी शामिल हैं वे आदिवासी परंपरा से जुड़े गोंड, कोल और कोरकू धर्म योद्धा थे। यह केवल मान्यता नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के धार्मिक ग्रंथों में दर्ज ऐतिहासिक तथ्य है।

मप्र के जंगलों से विलुप्त हो गए हैं पांच वृक्ष
मप्र सरकार ने वनों में विलुप्त हो चुके पांच प्रजाति के प्रमुख वृक्षों के परिवहन पर अनुज्ञा पत्र से छूट दे दी है। इस संबंध में वन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब यदि नीलगिरी, कैसरिना, पोपलर, सुबबूल और विलायती बबूल के पेड़ निजी लोगों के स्वामित्व में हैं तो उनकी कटाई पर परिवहन के लिए वन विभाग से अनुज्ञा पत्र लेने की बाध्यता समाप्त कर दी है। वन विभाग ने अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि मप्र के अधिसूचित वन क्षेत्र में 5 प्रजाति के वृक्ष नगण्य हैं। यदि वे निजी व्यक्तियों के स्वामित्व में हैं तो उन्हें मप्र वनोपज नियम 2022 के नियम 3 के खंड ख के तहत परिवहन अनुज्ञा पत्र से छूट प्रदान की जाती है। यानी अब जिन लोगों की जमीन पर नीलगिरी, कैसेरिना, पोपलर, सुबबूल और विलायती बबूल के वृक्ष खड़े हैं, तो उनकी कटाई करने पर बिना परिवहन अनुज्ञा पत्र के भी परिवहन किया जा सकता है।

Related Articles