मऊगंज भाजपा विधायक 20 दिन से लापता…वीडियो में खुद को बताया असुरक्षित

मऊगंज भाजपा

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अपने गृह क्षेत्र से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि इस बीच भाजपा विधायक ने अपने परिजनों को वीडियो कॉल करके स्वयं को असुरक्षित बताते हुए परिवार वालों को भी सुरक्षित व सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। विधायक के मऊगंज स्थित आवास एवं कार्यालय में ताले लगे हैं। उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं। विधायक ने एक जमीन विवाद के चलते लल्लू पांडे उर्फ अनिल पाँडे से खुद को व अपने परिवार को खतरा बताया है। इस बीच मऊगंज क्षेत्र में जमीनी विवाद से जुड़े मामले को लेकर पुलिस ने जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
जमीन विवाद से जुड़ा मामला
सूत्रों के अनुसार पूरा मामला बायपास के पास स्थित लगभग 3 एकड़ 39 डिसमिल भूमि से जुड़ा है, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। बताया जा रहा है कि जमीन की कीमत बढऩे के बाद उस पर कब्जे को लेकर विवाद गहराया है। आरोप है कि कब्जे की कोशिश में कथित आपराधिक गिरोह की भूमिका भी सामने आ रही है, जिससे विधायक को क्षेत्र छोडऩा पड़ा। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि इस पूरे प्रकरण में विपक्ष के साथ-साथ सत्तापक्ष के कुछ स्थानीय नेताओं की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
परिजनों से को वीडियो कॉल
मंगलवार को विधायक प्रदीप पटेल ने परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंन परिवार के सदस्यों को घर से बाहर न निकलने, किसी भी आगंतुक को सम्मानपूर्वक बैठाने और आवश्यक सामान ऑनलाइन मंगाने की सलाह दी। विधायक ने अपने पोते से कहा कि क्षेत्र में चल रहे सेवा कार्यों को जारी रखें और जनता की समस्याएं लेटर पैड पर भेजते रहें। अधिकारियों के साथ होने वाली बैठकों में शामिल होने के भी निर्देश दिए गए। वीडियो कॉल में विधायक ने स्पष्ट किया कि असुरक्षा के चलते वे भोपाल चले गए हैं। विधायक के पोते अर्जुन के अनुसार, क्षेत्र के लोग भयभीत हैं और लगातार विधायक के ठिकाने को लेकर सवाल कर रहे हैं।

Related Articles