राहुल गांधी ने हर वर्ग के लिए योजना और फॉलोअप पर दिया जोर, संगठन पर चर्चा

राहुल गांधी
  • दिल्ली में एमपी कांग्रेस की अहम बैठक

    भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आज मध्यप्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे। राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि एसटी, एससी, ओबीसी, महिलाएं और अल्पसंख्यक जैसे हर वर्ग के लिए अलग रणनीति बनाई जाए। उनका कहना था कि पहले उनकी समस्याएं समझें और फिर उन्हें हल करने के लिए ठोस योजना तैयार की जाए।
    जिम्मेदारी और फॉलोअप पर फोकस
    राहुल गांधी ने नेताओं को संगठन में दिए गए कामों की फॉलोअप और मॉनिटरिंग का तरीका समझाया। उन्होंने बताया कि किस पदाधिकारी से कैसे काम लेना है और काम का परिणाम कैसे देखा जाएगा। संगठन में नियुक्त जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के कामकाज को प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया। एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के आरोप और प्रदेश संगठन को धार देने की आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। और इंदौर में प्रदूषित जल के कारण हुई मौतों पर भी विचार-विमर्श हुआ। नेताओं ने इस पर कांग्रेस का स्टैंड तय किया और आगे इस मुद्दे पर काम करने की रणनीति बनाई। मनरेगा के नाम बदलने, संगठन विस्तार और आगामी चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की गई। बैठक में यह तय किया गया कि हर जिले और हर वर्ग तक पार्टी की योजनाएं और संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचे। मौजूद वरिष्ठ नेता बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल, सीईसी मेंबर ओंकार सिंह मरकाम और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया उपस्थित रहे।
    मध्य प्रदेश में हर वर्ग परेशान
    बैठक के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी संगठन और विधायक दल के तौर पर मजबूती से काम कर रही है। ऐसे में इसे और आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा हुई। उन्होने कहा कि आज मप्र में किसान, युवा, महिला, छात्र हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस उनके हितों की रक्षा कैसे करे, इस बारे में हम बैठक कर, आने वाले दिनों में काम करेंगे।

Related Articles