
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से रिटायर्ड मैनेजर के साथ 57 लाख की धोखाधड़ी सामने आई है। जालसाज ने 27 दिन में यह रकम उनसे जमा करवाई। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए रिटायर्ड मैनेजर ने गूगल पर एक्सिस बैंक की सहायक कंपनी एक्सिस डायरेक्ट को सर्च किया था। जहां फर्जी डमी कंपनी मिली। 57 लाख के बाद जालसाज रिटायर्ड मैनेजर से 43 लाख रुपए की और मांग कर रहे थे। उन्होंने धमकी दी थी कि यदि 43 लाख जमा नहीं किए तो आपके खाते की राशि शून्य कर दी जाएगी। बाद में उन्होंने ऐसा ही किया। सायबर क्राइम ने जांच के बाद केस डायरी मिसरोद पुलिस को भेज दी है। पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक और खाताधारक के खिलाफ असल कायमी कर जांच शुरू कर दी है। मिसरोद थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने बताया कि 61 वर्षीय पंकज श्रीवास्तव शिवांगन कालोनी सलैया में रहते हैं। वह सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से रिटायर्ड मैनेजर हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एक्सिस बैंक की सहायक कंपनी एक्सिस डायरेक्ट को गूगल पर सर्च किया था। जहां उन्हें एक्सिस सिक्यूरिटीस सी-5 कंपनी मिली। 2 दिसंबर को उन्होंने इसमें ऑनलाइन खाता खोला। 10 दिसंबर को उनके पास एक कॉल आया। कॉलर ने बताया कि आपने हमारी कंपनी में खाता खोला है, अभी तक कोई निवेश नहीं किया। आप निवेश कीजिए, हम आपको अच्छा मुनाफा दिलाएंगे। इसके बाद उनके पास करीब 6 अन्य अलग-अलग मोबाइल नंबर से निवेश करने के लिए कॉल आए।
