बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम-2026: यूएई की डीपी वल्र्ड कंपनी मप्र में निवेश को तैयार

वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम-2026: यूएई की डीपी वल्र्ड कंपनी मप्र में निवेश को तैयार
दावोस में चल रहे वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में मप्र सरकार और यूएई की वैश्विक लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन कंपनी डीपी वल्र्ड के बीच अहम समझौता हुआ। मप्र की ओर से एसीएस नीरज मंडलोई और डीपी वल्र्ड के सीईओ अनिल मेहता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान डीपी वल्र्ड के ग्रुप चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलायेम और सीएम यादव के बीच औद्योगिक विकास और निवेश सहयोग से जुड़े विषयों पर सहमति बनी। दोनों ने उम्मीद जताई की इससे मप्र और यूएई की बीच गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। सीएम ने डीपी लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर और व्यापारिक वल्र्ड के प्रतिनिधियों को मप्र में निवेश के लिए अनुकूल माहौल और बुनियादी ढांचे की जानकारी दी। सीएम डॉ. यादव ने इंटरनेशनल कंपनियों के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि मप्र में पिछले 2 साल में तेजी से विकास हुआ है, इसका सकारात्मक प्रभाव दावोस में भी दिखाई दिया।
लोकसेवा गारंटी के सभी काम तय समय सीमा में हो जाएं तो 90 प्रतिशत शिकायतें खत्म हो जाएंगी
जिलों में छोटी-बड़ी शिकायतों को यदि टाइम बाउंड (तय समय) प्रक्रिया से हल किया जाए तो 90 प्रतिशत शिकायतें खत्म हो जाएंगी। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने जिलों में भ्रष्टाचार के बारे में पूछने पर यह बात कही। उन्होंने जोड़ा कि मुख्यमंत्री और उनकी मंशा रही कि जिलों से जो शिकायतें शासन स्तर पर आ रही हैं, उनमें बड़ा कारण समय ही है। टाइम से सारी चीजों का निपटारा होना चाहिए। कलेक्टर-एसपी के साथ बुधवार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी यही मंशा थी। कुछ जगहों पर लोगों को भ्रम हुआ, लेकिन मध्य प्रदेश में अधिकतर काम कलेक्टर के नेतृत्व में समस्त अधिकारी और कर्मचारी ही करते हैं। इसी कारण मप्र अधिकतर मामलों में अग्रणी राज्यों में रहता है।
नेता प्रतिपक्ष का बयान-वानर सेना आदिवासी थी
मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भगवान हनुमान और रामायण से जुड़े पात्रों को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। बड़वानी जिले के सेंधवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम की सेना में शामिल वानर सेना वास्तव में आदिवासी थी, जिन्हें बाद में कथाओं में वानर के रूप में प्रस्तुत किया गया। रामायण में जंगलों में शबरी का प्रसंग आता है, लेकिन क्या पूरे जंगल में एक ही आदिवासी थी? राम की सेना में जितने भी लोग थे, वे सभी आदिवासी थे और यदि शाम विजयी हुए तो उसमें आदिवासियों की निर्णायक भूमिका रही। सिंघार ने कहा कि जब वे आदिवासियों की बात करते हैं तो भाजपा उन पर भडक़ाने का आरोप लगाती है। लेकिन बही भाजपा बार-बार आदिवासियों को केवल हिंदू कहकर उनकी अलग पहचान को नकारती है, जबकि आदिवासियों की अपनी संस्कृति और समाज है।
स्व. प्रभात झा के बेटों ने बंगला खाली किया, रामपाल, नरोत्तम, अरविंद, प्रज्ञा अभी भी जमे
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद रहे स्व. प्रभात झा के बेटों ने सरकारी बंगला (बी-31, 74 बंगले) खाली कर दिया। उन्हें शासन की ओर से बल पूर्वक बंगला खाली कराने का नोटिस मिला था। बेदखली का नोटिस पूर्व मंत्री रामपाल को भी मिला था, लेकिन वे अभी भी आवास में हैं। इसी तरह पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया समेत कई अफसर हैं जिन्होंने अभी तक आयबीम खाली नहीं किया। प्रभात झा के बेटे तुष्मुल झा ने बंगला खाली करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा कि बी-31, 74 बंगलों खाली कर दिया है। वर्ष 2005 से यही पता था। अब नया पता तुलसी टावर होगा। झा ने सरकार का आभार व्यक्त किया कि पिता के निधन के बाद 18 माह उन्हें आवास में रहने दिया गया।

Related Articles