चित्रकूट विवि को… ढाई करोड़ देकर आर्थिक मदद करेगा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में सोमवार को कार्यपरिषद की बैठक रखी गई। इसमें करीब एक दर्जन मुद्दों के एजेंडे पर चर्चा की गई और निर्णय लिये गए। महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट को बीयू ढाई करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेगा। चित्रकूट विवि मौजूदा स्थिति आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र के तहत बीयू की कार्यपरिषद ने ढाई करोड़ की आर्थिक मदद करने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। इसके पहले इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने भी चित्रकूट विवि को ढाई करोड़ रुपये देकर आर्थिक मदद की है। बीयू के दायरे में आने वाले आठ जिलों के करीब दो दर्जन नर्सिंग कॉलेजों ने संबद्धता के लिए समय रहते आवेदन नहीं कर पाए थे। इसलिए ईसी ने उन्हें पचास फीसदी लेट फीस के साथ संबद्धता शुल्क जमा करने आवेदन जमा करने की स्वीकृति दी है। अब कालेज संबद्धता लेने के लिए 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले बीयू ने 25 फीसदी विलंब शुल्क लगाया था। ईसी ने बीयू के शैक्षणिक विभाग में चार कोर्स को संचालित करने की स्वीकृति दी है। इसमें एमए सायक्लोजी क्लीनिकल, स्ट्रेप मैनेजमेंट इन स्पोटर्स, भावना योग और फार्मेसी में एआई कोर्स शामिल हैं। बीयू ने आगामी सत्र में 72 कालेजों की आगामी संकाय की स्वीकृति प्रदान की है।
होगा डिजिटल वैल्यूशन
मैनुयली वैल्यूशन में काफी परेशानी का सामना करना होता है। इसलिए ईसी ने बीयू को आगमी सत्र 2026-27 में डिजिटल वैल्यूशन कराने के लिए टेंडर करने की स्वीकृति दी है। इसके अलावा ईसी ने बीयू के रिकार्ड का डिजिटलाईजेशन करने के लिए सहमति दी है। डिजिटलाईजेशन करने के लिए टेंडर जारी करने की स्वीकृति दी है।

Related Articles