
काठमांडो। नेपाली कांग्रेस के भीतर जारी विवाद को लेकर पार्टी अध्यक्ष शेरबहादुर देउबा पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। इस बीच, देउबा पक्ष ने निर्वाचन आयोग से सुप्रीम कोर्ट से अंतिम फैसला आने तक प्रतिनिधि सभा चुनाव के नामांकन कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग भी की है। आयोग के एक निर्णय के खिलाफ रविवार को सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर करने के तुरंत बाद देउबा पक्ष ने चुनावी कार्य तालिका पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए अलग से आवेदन जमा कराया। पार्टी कार्यालय के मुख्य सचिव कृष्ण प्रसाद पौडेल, पूर्व महान्यायाधिवक्ता खम्बाबहादुर खाती और अधिवक्ता केशवराज जोशी ने आयोग में आवेदन दर्ज कराए।
आवेदन में कहा गया है कि कांग्रेस की आधिकारिकता से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और जब तक उस पर अंतिम निर्णय नहीं हो जाता तब तक नामांकन सहित सभी चुनावी गतिविधियों को आगे बढ़ाना उचित नहीं होगा। नेपाल में 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव के लिए रविवार की मध्य रात्रि से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ मतदान का माहौल सुनिश्चित करने के लिए रविवार को चुनाव आयोग की बैठक में आचार संहिता लागू करना का फैसला किया गया। पिछले साल छात्रों के आंदोलन के बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने 9 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
