सीएम डॉ. यादव पहुंचे दिल्ली, 20 को दावोस के लिए भरेंगे उड़ान

सीएम डॉ. यादव
  • आज दिल्ली में नए अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान रहेंगे मौजूद

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को नई दिल्ली प्रवास पर पहुंचे, जहां से उन्हें 20 जनवरी को दावोस के लिए रवाना होना है। सीएम दिल्ली में सोमवार को भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 20 जनवरी को देर शाम वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम में भाग लेने के लिए दावोस के लिए रवाना होंगे। जहां उनके द्वारा मध्यप्रदेश अपनी आर्थिक प्राथमिकताओं, औद्योगिक क्षमताओं और दीर्घकालिक विकास दृष्टि को वैश्विक मंच पर साझा की जाएगी। दावोस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सत्रों के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन और ग्रीन ग्रोथ पर राज्य का संतुलित दृष्टिकोण सामने आएगा। उपयोगिता स्तर की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं, स्वच्छ ऊर्जा अवसंरचना और ऊर्जा परिवर्तन के मॉडल पर केंद्रित विमर्श में मध्यप्रदेश की भूमिका प्रमुख रहेगी। यह संवाद राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में दीर्घकालिक निवेश के भरोसेमंद गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा। जानकारी के अनुसार दावोस में उद्योग और विनिर्माण से जुड़े सत्रों में रक्षा उत्पादन, उन्नत मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, एक्टर, लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक अवसंरचना जैसे क्षेत्रों पर फोकस रहेगा, जिसमें सीएम मध्यप्रदेश का पक्ष रखेंगे। उनके द्वारा वैश्विक उद्योग प्रतिनिधियों के साथ होने वाले संवादों में राज्य की औद्योगिक नीति, निवेश अनुकूल वातावरण और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की क्षमता को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा। इसी तरह दावोस में सीएम एवं उनके साथ जा रहे प्रतिनिधि मंडल में शामिल अधिकारियों द्वारा पर्यटन पर केंद्रित वैश्विक सत्रों में मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत कनेक्टिविटी को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। बताया गया है कि सीएम दावोस के दौरान विषयगत सत्रों, गोलमेज बैठकों और वन टू वन उच्चस्तरीय संवादों के माध्यम से निवेश, औद्योगिक सहयोग और रणनीतिक साझेदारी से जुड़े ठोस अवसर सामने आएंगे।

Related Articles