आयकर विभाग ने सौरभ शर्मा को फिर थमाया नोटिस

सौरभ शर्मा
  • 52 किलो सोना, 11 करोड़ नकदी के बाद अब भोपाल का स्कूल भी किया गया अटैच

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। आयकर विभाग की बेनामी यूनिट ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की है। करोड़ों रुपए की बेनामी प्रॉपर्टी के मामले में उसे नोटिस दिया गया है। दो साल पहले मेंडोरी गांव में लावारिस कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकदी जब्त होने के बाद अब विभाग ने भोपाल की एक प्रॉपर्टी को अटैच कर लिया है। विभाग ने भोपाल के शाहपुरा में मौजूद एक स्कूल भवन और करीब 7.5 करोड़ की प्रॉपर्टी को भी सौरभ का मानकर अटैच कर लिया है। भोपाल के इस स्कूल भवन का ऑनर दस्तावेजों में राजमाता (भारतमाता) शिक्षा व समाज कल्याण समिति नामक ट्रस्ट का बताया गया है। लेकिन विभाग की छानबीन में इस संपत्ति को बेनामी पाया गया। जांच के बाद पता चला कि पर्दे के पीछे असली मालिक सौरभ है जबकि ट्रस्ट में सौरभ की मां उमा शर्मा, चेतन सिंह और शरद जायसवाल के नाम ट्रस्टी के बतौर दर्ज हैं। राजमाता समिति ने एक जानी-मानी स्कूल की फ्रेंचाइजी भी ली है।
सोना और नकदी का खुलासा होना बाकी
भोपाल के मेंडोरी गांव से दिसंबर 2024 में कार से 52 किलोग्राम सोना और 11 करोड़ रुपए नकदी सौरभ शर्मा के पास कहां से आई और यह अकूत संपत्ति किसके पास भेजी जा रही थी इसका खुलासा होना अभी बाकी है। आयकर विभाग ने इसे बेनामी प्रॉपर्टी मानकर अटैच कर लिया है।
प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त पर रोक
आयकर बेनामी यूनिट ने प्रॉपर्टी को अटैच करने के बाद उसकी खरीद-फरोख्त आदि पर रोक लगा दी है। इस बारे में जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों को अटैचमेंट की सूचना भेजी गई है। विभाग ने प्रॉपर्टी मालिक सौरभ के साथ ही बेनामीदारों को भी नोटिस भेजकर जानकारी तलब की है। विभाग की बेनामी इकाई इसके पहले भी सौरभ की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर चुकी है। बेनामी संपत्ति के मामले में सौरभ की मां और साथी चेतन व शरद से लंबी पूछताछ भी की गई है।

Related Articles