ट्रंप चाहते हैं ग्रीनलैंड का अधिग्रहण: कैरोलिन लेविट

कैरोलिन लेविट

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका ने ग्रीनलैंड को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) ने अपनी प्राथमिकता बिल्कुल स्पष्ट कर दी है। वह चाहते हैं कि अमेरिका ग्रीनलैंड को अधिग्रहित करे। उनका मानना है कि यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के सर्वोत्तम हित में है।

प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि ट्रंप को मचाडो के साथ एक अच्छी और सकारात्मक चर्चा की उम्मीद है। लेविट ने कहा कि मचाडो वेनेजुएला के कई लोगों के लिए एक असाधारण और बहादुर आवाज हैं। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला की अंतरिम सरकार की प्रमुख डेल्सी रोड्रिगेज सहित अन्य नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं। लेविट के मुताबिक, वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अब तक अमेरिका और राष्ट्रपति की सभी मांगों और अनुरोधों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि वे इस पूरी प्रक्रिया में बेहद सहयोगी रहे हैं।

Related Articles