बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/सीएम डॉ. यादव आज 1836 करोड़ की 32वीं किश्त खातों में करेंगे अंतरण

मोहन यादव

सीएम डॉ. यादव आज 1836 करोड़ की 32वीं किश्त खातों में करेंगे अंतरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम जिले के माखन नगर (बाबई) में आयोजित लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में योजना की 32वीं किश्त का अंतरण करेंगे। इस अवसर पर एक करोड़ 25 लाख 31 हजार से अधिक पात्र बहनों के खातों में 1836 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री 29 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग सहायता के रूप में 90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भी अंतरण करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 में की गई थी। योजना के अंतर्गत नवंबर 2025 से मासिक सहायता राशि में 250 रुपये की वृद्धि की गई, जिसके बाद अब पात्र हितग्राही महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के तहत जून 2023 से दिसंबर 2025 तक मासिक सहायता की 31 किश्तों का नियमित रूप से अंतरण किया जा चुका है।

वर्चुअल इमेज से पुलिस वालों को दी जाएगी ट्रेनिंग, मॉड्यूल तैयार
श्रद्धालु उज्जैन में शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए उतरता है तो लगभग कितने मिनट में उसे बाहर आ जाना चाहिए। नहीं निकलने पर क्या करना है। बाहर क्यों नहीं आया। इस तरह का प्रशिक्षण पहली बार उज्जैन में वर्ष 2028 में होने जा रहे सिंहस्थ में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा। इसका कारण यह कि नदी के दोनों ओर मिलाकर पहली बार 22 किमी लंबे घाटों में स्नान की सुविधा रहेगी। इसके चलते थ्री-डी तकनीक से घाटों का वीडियो बनाकर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। वर्चुअल तरीके से स्थल दिखाए जाएंगे जिससे क्षेत्र में जब पुलिसकर्मी पहुंचें तो उन्हें भौगोलिक स्थितियों के बारे में पता हो। इस बार प्रशिक्षण में दूसरा सबसे अधिक ध्यान पुलिसकर्मियों का श्रद्धालुओं के प्रति व्यवहार पर रहेगा।

अब हर जिले में कांग्रेस जल की जांच अभियान चलाएगी
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल से मौत के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को खत्म नहीं होने देना चाहती है। राहुल गांधी इसी मामले में इंदौर आ रहे हैं और उसके बाद पूरे मप्र में यह अभियान जारी रहेगा। सभी जिलाध्यक्ष दूषित जल और मनरेगा में महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर शनिवार को एक साथ धरना देंगे। इसके बाद पूरे मेल में टंकियों में भरे पानी के सैंपल लेकर उसकी जांच करवाएंगे। यह काम जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष और ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष करेंगे। इसमें कार्यकर्ता ऐसी टंकियां चिन्हित करेंगे, जिनमें लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। इनके सैंपल लेकर अपने जिले में उपलब्ध लैब या नजदीकी जिले की टेस्टिंग लैब में इन्हें भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद एक साथ मीडिया के बीच आकर जानकारी साझा की जाएगी। यह भी बताया गया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को जाकर दूषित जल के मुद्दे पर जागरुक करेंगे।

जल जीवन मिशन में गड़बड़ी: 16 इंजीनियरों को एक बार फिर नोटिस
जल जीवन मिशन में लगातार गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं। एक बार फिर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने विभागीय समीक्षा के बाद 16 इंजीनियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इनमें 3 सुपरीटेंडिंग इंजीनियर और 13 एक्जीक्यूटिव इंजीनियर शामिल हैं। इसके पहले मुख्य सचिव (सीएस) अनुराग जैन ने समीक्षा बैठक में 141 सब इंजीनियरों व एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों को नोटिस थमाने और 280 एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था। प्रमुख सचिव नरहरि ने गुरूवार को जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इसी दौरान ही उन्होंने 16 इंजीनियरों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही स्पष्ट किया कि मिशन के कामों की धीमी प्रगति के लिए संबंधित अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Related Articles