
तैयारियां शुरू: ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालेगी मोदी सरकार
ईरान में पिछले 15 दिनों से जारी हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के चलते स्थिति बेहद ही भयावह हो गई है। भारत सरकार ईरान में फंसे नागरिकों को निकालने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने नागरिकों को वापस लाने के लिए शुक्रवार से अभियान शुरू कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्रालय ईरान में मौजूदा अस्थिर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और उन भारतीय नागरिकों की घर वापसी की सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक तैयारियां कर रहा है जो भारत लौटने के इच्छुक हैं। ईरान में पिछले 15 दिनों से विरोध प्रदर्शनों और हिंसा का सिलसिला जारी है, जिसने वहां की आंतरिक स्थिति को अत्यंत गंभीर बना दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, सुरक्षा की दृष्टि से स्थिति अब भयावह स्तर तक पहुंच गई है। इससे वहां रह रहे विदेशी नागरिकों, विशेषकर भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इस उभरती हुई परिस्थिति को देखते हुए, केंद्र सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर अपने नागरिकों को वहां से निकालने की योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ईरान में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए शुक्रवार से एक विशेष अभियान की शुरुआत कर सकती है।
सिंगापुर पीएम ने प्रीतम को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाया
सिंगापुर में भारतीय मूल के प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया गया है। यह फैसला प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने गुरुवार को लिया, जिसमें उन्होंने प्रीतम सिंह को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया और वर्कर्स पार्टी से नए सांसद के नामांकन की मांग की। रिपोर्ट के मुताबिक प्रीतम सिंह को संसद की कमिटी के समक्ष झूठी गवाही देने का दोषी ठहराया गया था और संसद ने 14 जनवरी 2026 को उन्हें इस पद के लिए अनुपयुक्त घोषित कर दिया था। पीएम वोंग ने कहा कि प्रीतम सिंह की आपराधिक दोषसिद्धि और संसद के फैसले को देखते हुए अब उनके लिए नेता प्रतिपक्ष बने रहना संभव नहीं है। यह कदम कानून के शासन, संसद की गरिमा और अखंडता बनाए रखने के लिए जरूरी है। पीएम लॉरेंस वोंग ने बयान जारी कर प्रीतम सिंह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। यह कदम 14 जनवरी 2026 को संसद में हुए मतदान के बाद आया, जिसमें प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए अनुपयुक्त घोषित किया गया था। वोंग ने 2025 के चुनावों के बाद भी उन्होंने प्रीतम सिंह को दूसरे कार्यकाल के लिए पद पर बरकरार रखा था।
अमेरिकी टैरिफ बेअसर, भारत का एक्सपोर्ट ट्रैक पर, ट्रेड डील अंतिम दौर में
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित ट्रेड डील को लेकर लंबे समय से जारी अनिश्चितता के बीच सरकार की ओर से सकारात्मक संकेत मिले हैं। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल कहना है कि यह समझौता अंतिम दौर में है। दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया कभी थमी नहीं है। अमेरिका के साथ लगातार संवाद बना हुआ है। लंबे समय से अटके कई मुद्दों पर तेजी से प्रगति हो रही है। गुरुवार को ताजा ट्रेड डेटा जारी करते हुए अग्रवाल ने यह भी बताया कि अमेरिका के अलावा चीन और यूएई के साथ भारत का व्यापार मजबूत गति से आगे बढ़ रहा है, जो वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती कारोबारी भूमिका को दर्शाता है। भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित ट्रेड डील को लेकर बाजारों में उत्सुकता चरम पर है। अग्रवाल ने साफ संकेत देते हुए कहा कि समझौता अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि, डील अब पहले से कहीं ज्यादा करीब है। जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों देशों के बीच बातचीत की कड़ी कभी टूटी नहीं है। दोनों देश लगातार संपर्क में बने हुए हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव के बीच कई दौर की वर्चुअल बैठक भी हो चुकी है।
‘हमारे दुश्मनों के लिए चेतावनी, कायरता की कीमत चुकानी होगी
सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना ने गुरुवार को पिछले साल मई में पाकिस्तान के खिलाफ हुए ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों, एयरबेस और रडार सिस्टम पर किए गए सटीक हमलों की झलक दिखाई गई है। यह ऑपरेशन मई 2025 में अंजाम दिया गया था। करीब तीन मिनट के इस वीडियो की शुरुआत भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों की याद दिलाने से होती है। इसमें 2001 का संसद हमला, 2002 का अक्षरधाम हमला, 2008 का मुंबई हमला, 2016 का उरी हमला, 2019 का पुलवामा हमला और 2025 के पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र शामिल हैं। भारतीय सेना ने इन सभी घटनाओं को ‘मानवता पर हमला’ बताया है। हिन्दी कैप्शन के साथ जारी किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि 7 मई 2025 की रात भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एक साथ और पूरी सटीकता से हमला किया।
