
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाणा मे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान चार नकस्लियों को मार गिराने वाली हॉक फोर्स के 60 जवानों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने की मंजूरी दे दी है। हॉक फोर्स के इन जवानों ने पिछले साल 14 जून को बालाघाट जिले के रूपझर थाना इलाके में पचामादादर-कटेझिरिया के दुर्गम जंगली और पहाड़ी इलाके में केजीआरबी के मलाजखंड दलम के माओवादियों रीता हिड़ामी, सुमन, तुलसी उर्फ इमला एवं रवि मडावी को एनकाउंटर में मार गिराया था। इस ऑपरेशन में शामिल हॉक फोर्स के स्टाफ को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन के लिए आईजी बालाघाट ने 61 जवानों के नाम का प्रस्ताव डीजीपी को भेजा था। सोमवार को इस पर सहमति देते हुए सक्षम स्तर पर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश उन्होंने संबंधित शाखाओं को जारी कर दिए हैं। हालांकि इनमें से एक प्रधान आरक्षक संत कुमार धुर्वे के खिलाफ जिले के लांजी थाने में दर्ज एफआईआर के कारण उसका लिफाफा बंद रखा गया है।
इन्हें मिलेगा आउट ऑफ टर्म प्रमोशन
सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर: विपिनचंद्र खलको, इंदर सिंह विदूरी, शुभम प्रताप सिंह तोमर, रत्नेश मीणा, नर्बदेश श्रीवास्तव
एसआई से सब इंस्पेक्टर सिंह मुनेंद्र
हेड कॉन्स्टेबल से एएसआई: रुद्रीचंद्र जखमोला, अनिल सिंह भदौरिया, मत्ते सिंह मरावी, उच्जवल घोरमारे, मनोज कुमार यादव, देवेंद्र धुर्वे, रवेंद्र कुशवाह, हरेंद्र सिंह, प्रदीप गोसाई, निवोद कुमार मर्सकोले, उमेश कुमार पटेल, विकाश कुमार राजपूत
आरक्षक से हेड कॉन्स्टेबल: मुकेश सगर, विवेक परस्ते, राघवेंद्र सिंह गुर्जर, आशीष रजक, शिवहरी मरावी, प्रवीण धुर्वे, टीकाराम ढकालु, प्रवीण कुमार, अमित यादव, राम आशीष यादव, संदीप शर्मा, लोकपाल धाकड़, कृष्णा श्रेष्ठ, जितेंद्र सिंह पटेल, वीरसिंह, शंकरचंद सरयाम, सुनील परियार, चंद्रकांत पांडे, सत्यम द्विवेदी, सुनील यादव, देवराज कलमें, सुरेंद्र सिंह माकों, सुशील उईके, रामलाल भील, उमेश चंद्र दुबे, संतोष कुमार मरावी, प्रदीप कुमार परते, राजा मालवीय, विशाल कुमार सिंह, नरेंद्र सोनवे, दीपक पवार, कन्हैया मरकाम, सुनील सिंह कुशवाह, मुलायम सिंह, वरुण देव सिंह चाहर।
