पांच साल के मासूम पर कुत्तों का हमला भोपाल में रोज 50 केस आ रहे सामने


भोपाल। सर्दियों के मौसम में शहर में डॉग बाइट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हमीदिया व जेपी अस्पताल में हर दिन 50 से ज्यादा केस पहुंच रहे हैं। ताजा घटना 12 नंबर मल्टी के पास की है। जहां एक पांच साल के मासूम पर कॉलोनी में ही रहने वाले कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चा जब तक भाग पाता कुत्तों ने उसके पैर में काट लिया। परिजन वहीं खड़े थे, इसलिए कुत्ते भाग गए। पिछले एक सप्ताह में तेजी से कुत्तों के काटने मामले बढ़े हैं। जानकारी अनुसार भोपाल के 12 नंबर इलाके में पांच साल के बच्चे पर दो स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया। इससे बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। 12 नंबर स्थित शिवकुंज रेलवे हाउसिंग सोसायटी में दोपहरी करीब तीन बजे कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी चार पांच डॉग्स बच्चों के पास आ गए। रहवासी रितु द्विवेदी ने बताया कि कुत्ते कॉलोनी में ही रहते हैं, इसलिए हमें उम्मीद नहीं थी कि वो काट लगें। लेकिन इनमें से दो कुत्तों ने अचानक उनके पांच साल के बेटे हमला कर दिया।

Related Articles