
सरकार का संकल्प… घर-घर जाकर सुलझाएंगे समस्याएं
मोहन सरकार सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर यह संकल्प लेने जा रही है कि आमजन की समस्याओं का निराकरण उनके घर पहुंचकर किया जाएगा। इसके लिए संकल्प से समाधान अभियान शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उक्त अभियान की शुरुआत करेंगे। यह चार चरणों में 31 मार्च तक चलेगा। अभियान के लिए ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में वार्ड स्तरीय समिति के और आवेदन/शिकायतों एकत्रीकरण के लिए दल गठित किए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को इनका जिम्मा दिया है। इसमें शामिल अधिकारी, कर्मचारी लोगों के के घरों तक पहुंचकर आवेदन एकत्रित करेंगे। इसके लिए ऑनलाइन माध्यमों का भी उपयोग किया जाएगा। पूर्व से जो आवेदन विभिन्न माध्यमों पर मिल रहे हैं, उन्हें भी उक्त अभियान में शामिल नम किया जाएगा। निराकरण की कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएंगी। पोर्टल में एक प्रथम माड्यूल तैयार कर अधिकारियों एवं नागरिकों के लिए लॉगिन क्रिएट करने की सुविधा भी दी गई है। प्रभारी मंत्रियों को समीक्षा करनी होगी।
किसानों की खुशहाली के लिए हम सबके साथ जनता भी जिम्मेदार
किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने मप्र को ही कृषि प्रधान देश बता दिया। फिर कहने लगे कि मुख्यमंत्री ने तो किसान वर्ष आपको दे दिया, इसको दीवाली और होली की तरह मनाओ, लेकिन हमारे किसानों की भी यह जिम्मेवारी है कि इस वर्ष में आप जो सरकार से बौना चाहते हो, वह लो लेकिन किसानों की खुशहाल और समृद्ध बनाने की जिम्मेदारी अकेले मुख्यमंत्री की ही नहीं है, यह हम सबके साथ प्रदेश की 8 करोड़ जनता की भी है। कार्यक्रम में सीएम. डॉ. मोहन यादव ने कहा, किसानों की हालत भाजपा सरकार ने सुधारी है। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किसानों को सम्मान निधि दी। लेकिन कांग्रेस ने इन्हें फूटी कौड़ी भी नहीं दी।
नसीहत के बाद शब्दों पर संयम, कांग्रेस नेताओं के नाम के आगे जी, मीडिया भी अब माननीय
दूषित पेयजल कांड में नगरीय प्रशासन विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बयानबाजी से निशाने पर हैं। संगठन के बड़े मताओं की नसीहत के बाद मंत्री के तेवर में नरमी आई है। अब छवि सुधारने में लगे हैं। इसकी झलक रविवार को विजयवर्गीय के धार प्रवास के दौरान दिखाई दी। जहां उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस के बड़े नेताओं के नाम के आगे जी लगाकर संबोधित किया। मीडिया के लोगों को भी माननीय कहते हुए बात रखी। भोजशाला में अंखड पूजा के सवाल और शांति व्यवस्था पर आधारियत सवाल पर विजयवर्गीय ने चुप्पी साध ली। बोले-आज सिर्फ रामजी से ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा। जैतपुरा स्थित एक होटल में रविवार को विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रेस वार्ता रखी थी।
जल शिकायतों का प्राथमिकता से किया जाएगा निराकरण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जल सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत सीएम हेल्पलाइन में पानी से संबंधित शिकायतों का नगरीय निकायों द्वारा प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। निकायों ने पहले दिन रविवार को जल सि संबंधित 51 और सीवर संबंधी 102 शिकायतों का निराकरण किया। निर्देश के बाद से पेयजल और सीवेज की लाइनों की जांच और सुधार कार्य में भी तेजी आ गई है। रविवार तक निकायों में पेयजल से संबंधित कुल 293 शिकायतें आईं, जिनमें से 284 का निराकरण किया गया। सीवर लाइन लीकेज, मैनहोल ओवरफ्लो आदि से संबंधित कुल 285 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 134 का निराकरण किया जा चुका है। नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि नगरीय निकायों द्वारा नागरिकों को बेहतर, सुरक्षित एवं निर्बाध जल एवं सीवर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
