
वाशिंगटन। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है। देश के अंदर बढ़ती महंगाई और गिरते मुद्रा के स्तर के बाद भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही खामेनेई के शासन को ललकार रहे हैं। ईरान की स्थिति पर अमेरिका भी पैनी नजर बनाए हुए है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को कहा कि अमेरिका ईरान के हालात पर बहुत करीब से नजर रखी जा रही है। इसी के साथ उन्होंने उम्मीद जताई है कि देश में प्रदर्शनकारी सुरक्षित रहेंगे। वहीं उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदर्शनकारियों को मारा गया, तो अमेरिका दखल देगा और वहीं हमला करेगा, जहां सबसे ज्यादा दर्द होगा।
व्हाइट हाउस में शीर्ष तेल और गैस कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि ईरान की स्थिति पर अमेरिका बहुत करीबी नजर रखे हुए है। ईरान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘ईरान बड़ी मुसीबत में है। मुझे लगता है कि लोग कुछ शहरों पर कब्जा कर रहे हैं, जो किसी ने सोचा भी नहीं था कि मुमकिन होगा। हम हालात पर बहुत ध्यान से नजर रख रहे हैं। मैंने बहुत मजबूती से कहा है कि अगर वे पहले की तरह लोगों को मारना शुरू करते हैं, तो हम दखल देंगे।’ इसी के साथ ट्रंप ने ईरानी नेतृत्व को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपने गोली चलानी शुरू की, तो हम भी जवाब देंगे। ट्रंप ने कहा कि अगर वहां पहले की तरह लोगों की हत्या शुरू होती है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हालांकि ट्रंप ने साफ किया कि इसका मतलब अमेरिकी सेना को जमीन पर उतारा नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि हम उन्हें वहां मारेंगे, जहां सबसे ज्यादा असर पड़े।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘लेकिन ईरान में जो हो रहा है, वह वाकई अविश्वसनीय है। यह देखना आश्चर्यजनक है। उन्होंने बहुत बुरा काम किया है, उन्होंने अपनी जनता के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया है और अब उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, तो देखते हैं आगे क्या होता है। हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं।’ प्रदर्शनकारियों के बारे में ट्रंप ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ईरान में प्रदर्शनकारी सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि यह इस समय बहुत खतरनाक जगह है और मैं ईरानी नेताओं से फिर कहता हूं कि बेहतर होगा कि आप गोलीबारी शुरू न करें क्योंकि हम भी गोलीबारी शुरू कर देंगे।’ बता दें कि बीते दो हफ्तों से ईरान में विरोध प्रधर्शन जारी है। हालांकि 7 जनवरी के बाद से अचानक इन विरोध प्रदर्शनों में तेजी देखने को मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक ईरान में मरने वाले लोगों की संख्या 62 तक जा पहुंची है। लोग सड़कों पर उतरकर खामेनेई प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं और उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।
