
उत्तराखंड में हादसा: यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, सात की मौत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मंगलवार को यात्रियों से भरी बस 160 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 12 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। हादसा भिकियासैंण-रामनगर मार्ग पर शीलापानी के पास सुबह 8 बजे हुआ, जिसकी दूरी भिकियासैंण से 8 किमी आगे है। बस द्वाराहाट-भिकियासैंण-बासोट होते हुए रामनगर जा रही थी। तभी ड्राइवर ने अचानक बस से कंट्रोल खो दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। मौके पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू चलाया गया। दुर्गम पहाड़ी होने के कारण राहत कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ा। घायलों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जबकि दो लोगों को रामनगर के राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचाया गया है और हालात बिगडऩे पर दो घायलों को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
ओडिशा में तहसीलदार पर शिकंजा… सास के घर में मिला 75 लाख कैश
ओडिशा में सतर्कता विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग ने कटक जिले के बारंगा क्षेत्र में तैनात अतिरिक्त तहसीलदार जितेंद्र कुमार पांडा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 75 लाख कैश बरामद किए हैं। यह नकदी भुवनेश्वर के बडगड़ा इलाके की ब्रिट कॉलोनी में स्थित एक बंद मकान से बरामद की गई है। यह मकान अतिरिक्त तहसीलदार जितेंद्र कुमार पांडा की सास के नाम पर पंजीकृत बताया जा रहा है। नकदी को इसी मकान में छिपाकर रखा गया था। बरामद रकम की गिनती के लिए टीम को मशीन मंगानी पड़ी। पांडा की सास गंभीर रूप से बीमार हैं और बिस्तर पर ही रहती हैं। वह इसी मकान में अतिरिक्त तहसीलदार के साथ रहती हैं। इसी स्थिति का फायदा उठाकर नकदी को सुरक्षित रूप से इस घर में रखा गया। छापेमारी के दौरान सतर्कता अधिकारियों को जितेंद्र कुमार पांडा से जुड़ी कई संपत्तियों का पता चला। इनमें भुवनेश्वर और खुर्दा जिलों में स्थित कई बहुमंजिला इमारतें, एक फ्लैट, कीमती प्लॉट, सोना, नकद राशि और चार पहिया व दो पहिया वाहन शामिल बताए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सलमान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान के टीजर ने चीन में मचाई खलबली
बॉलीवुड अभिनेता सलमान की की फिल्म बैटल ऑफ गलवां हाल ही में जारी टीजर ने चीन में खलबली मचा दी है। फिल्म के टीजर से उसको तीखी मिर्ची लगी है। चीन के सरकारी मीडिया ने दावा किया कि फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोडक़र पेश किया गया है। यह फिल्म 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया है। फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रंगदा सिंह मुख्य महिला किरदार में हैं, जबकि जेन शॉ, अंकुर भाटिया और विपिन भारद्वाज भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे और गलवां में पीएलए सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
केंद्र सरकार ने कहा- चेतावनी-अश्लील कंटेंट कंपनियां रोक लगाएं, वरना होगी एफआईआर
केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अश्लील कंटेंट को लेकर चेतावनी जारी की। इसमें कहा गया है कि कंपनियां अश्लील, भद्दे, पोर्नोग्राफिक, बच्चों से जुड़े यौन शोषण वाले और गैर-कानूनी कंटेंट पर तुरंत रोक लगाएं। यदि कंपनियां ऐक्शन नहीं लेंगी तो उन पर केस चलेगा। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी ने ये एडवाइजरी सोमवार को जारी की थी। मंगलवार को रिपोर्ट जारी कर बताया कि एडवाइजरी में इंटरनेट प्लेटफॉर्म को आईटी एक्ट के संबंध में अपने कंप्लायंस फ्रेमवर्क की समीक्षा करने के लिए कहा गया है। अगर सोशल मीडिया कंपनियां कानून और नियमों का पालन नहीं करेंगी, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सिर्फ कंपनियां ही नहीं, बल्कि प्लेटफॉर्म और यूजर्स- दोनों पर केस दर्ज किया जा सकता है। कई प्लेटफॉर्म गलत और अश्लील कंटेंट को पहचानने और हटाने में ढिलाई बरत रहे हैं। इसलिए अब कंपनियों को ऐसे कंटेंट पर नियमित और तेजी से कार्रवाई करनी होगी। सरकार चाहती है कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति ऐसा कंटेंट डाले या शेयर न करें जो अश्लील या गंदा हो, पोर्नोग्राफिक हो, बच्चों के यौन शोषण से जुड़ा हो, बच्चों के लिए नुकसानदायक हो और किसी भी तरह से कानून के खिलाफ हो।
