बिच्छू राउंडअप/शाह बोले- राहुल बाबा हार से थकिए मत, अभी बंगाल-तमिलनाडु भी हारोगे

अमित शाह

शाह बोले- राहुल बाबा हार से थकिए मत, अभी बंगाल-तमिलनाडु भी हारोगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावों में बार-बार हार विकास की राजनीति न समझ पाने का परिणाम है। अहमदाबाद में एक समारोह के दौरान शाह ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति देश की सोच से मेल नहीं खाती। उन्होंने कहा- राहुल गांधी विकास और सुशासन जैसे मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय कानूनी और टेक्निकल मुद्दों में उलझे रहते हैं। शाह ने कहा-भाजपा ने भरोसे और जनता की जरूरतों को समझकर शासन किया, इसलिए उसे बार-बार चुनावों में जनादेश मिला। वहीं कांग्रेस लगातार इसलिए हार रही है, क्योंकि वह उन मुद्दों से दूर है जिनका जनता समर्थन करती है। शाह ने राहुल गांधी की संसद में की गई उस टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की हार को लेकर सवाल उठाया था। शाह ने कहा-दो पब्लिक प्रोग्राम के नतीजे ही इस सवाल का जवाब दे देते हैं। शाह ने कहा- राहुल बाबा अभी थकिए मत, कांग्रेस पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में आगे भी चुनाव हारती रहेगी। 2029 में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर सत्ता में लौटेगी। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने सभी नीतिगत फैसलों का विरोध किया, जिन्हें जनता का समर्थन मिला।

नए साल नई सुविधा: बिना कैंसिलेशन चार्ज के बदलें कंफर्म टिकट की तारीख
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय समय पर जरूरी बदलाव करती रहती है। अब नए साल-2026 पर रेलवे यात्रियों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है। रेल यात्री अब अपने कंफर्म टिकट की तारीख को ऑनलाइनल बदल सकेंगे वो भी बिना किसी कैंसिलेशन फीस या अतिरिक्त चार्ज के। नई व्यवस्था में यात्री आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर सीधे तारीख आगे पोस्टपोन कर सकेंगे। इसके लिए कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि, कंफर्म टिकट के बाद अगर नई तारीख पर सीट बुक करते हैं तो कंफर्म सीट की गारंटी नहीं होगी, उपलब्धता के आधार पर ही बर्थ मिलेगी। अगर नई तारीख का किराया ज्यादा हुआ तो उस अंतर को भरना पड़ेगा, लेकिन कम हुआ तो रिफंड मिलेगा।

गडकरी ने कहा- डीजल और पेट्रोल बंद करो वरना यूरो छह के इमिशन नॉम्र्स लगाऊंगा
नागपुर में केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल और डीजल के विकल्पों को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा- वे ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं और उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए सख्त रुख अपनाया है। गडकरी ने कहा-मैं ट्रांसपोर्ट मंत्री हूं। मैंने डंडा लगाया है। डीजल और पेट्रोल बंद करो वरना यूरो 6 के इमिशन नॉम्र्स लगाऊंगा। गडकरी ने कहा-अब ट्रैक्टर कंपनियों ने फ्लेक्स इंजन तकनीक पर काम शुरू कर दिया है। 100 फीसदी इथेनॉल और सीएनजी से चलने वाले फ्लेक्स इंजन ट्रैक्टर अब तैयार हो चुके हैं।  केंद्रीय मंत्री ने कहा-सरकार वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद भी दे रही है। आने वाले दिनों में कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट के लिए जो लोग फाइनेंस कराते हैं, अगर वे अल्टरनेटिव फ्यूल और बायो फ्यूल वाले विकल्प चुनते हैं, तो उन्हें पांच फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। इसका मकसद इन तकनीकों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन करना है।  केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि हाल ही में तीन ट्रक लॉन्च किए गए हैं। इनमें से दो ट्रक ऐसे हैं, जिनमें डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ हाइड्रोजन मिलाकर इस्तेमाल किया गया है, जबकि एक ट्रक पूरी तरह हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलता है। कंस्ट्रक्शन और एग्रीकल्चर इक्यूपमेंट में भी इसी तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं।

रूसी सेना में भर्ती यूपी के पांच, पंजाब के तीन जवानों की मौत
रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश गए भारतीय युवा जो रूस की सेना में भर्ती हो गए थे, उनमें से 10 की मौत हो गई है। रूस की सेना में यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वालों में पंजाब के तीन युवा भी शामिल हैं। बाकी 7 युवा उत्तर प्रदेश और जम्मू से संबंधित थे। जो 10 भारतीय रूस की सेना में मारे गए हैं, उनमें अमृतसर के तेजपाल सिंह, यूपी के अरविंद कुमार, धीरेंद्र कुमार, विनोद यादव और योगेंद्र यादव समेत 5 अन्य व्यक्ति शामिल हैं। जिन चार भारतीयों को लापता बताया जा रहा है, उनमें दीपक, योगेश्वर प्रसाद, अजहरुद्दीन खान और रामचंद्र शामिल हैं। इन युवाओं को ढूंढने के लिए पंजाब से रूस गए जगदीप सिंह ने सैनिकों की खोज की, जो रूस की सेना में भर्ती हुए थे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा था। वापस लौटने के बाद राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह के दफ्तर पहुंचकर रिकॉर्ड दिखाया, जिनमें रूसी सेना ने इन युवाओं के मरने की पुष्टि की थी।

Related Articles