
बिच्छू डॉट कॉम। अभ्युदय मप्र ग्रोथ समिट में अमित शाह की तीन बातों को सूत्र वाक्य मान लिया जाए तो पता चलता है कि डॉ. यादव ने दो साल में खुद को स्थापित ही नहीं किया, बल्कि वे सफलतम मुख्यमंत्रियों की श्रेणी में शुमार हो गए हैं। शाह ने मोहन की तुलना लगभग 17 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान से की। उन्होंने मोहन को ऊर्जावान मुख्यमंत्री बता दिया। शाह ने यह भी कहा कि मोहन ठीक उसी तर्ज पर काम कर रहे हैं, जिस तर्ज पर नरेंद्र मोदी गुजरात का मुख्यमंत्री रहते कर रहे थे। उन्होंने मोहन के ‘रीजनल इन्वेस्टर्स समिट’ को मोदी की मंशा के अनुरूप बताते हुए इसकी जम कर तारीफ की और कहा कि इस कॉन्सेप्ट को देश के दूसरे राज्यों में भी लागू किया जाएगा। शाह निवेशकों को गारंटी भी दे गए कि मप्र में रुपया लगाइए और करोड़ों कमाइए।
