चैट-बॉट देगा हर सवाल का जवाब

चैट-बॉट
  • स्मार्ट होगा वित्त विभाग,एआई से लैस होगी वेबसाइट

    भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र के वित्त विभाग ने अपनी वेबसाइट को एआई-बेस्ड बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया है। नए स्मार्ट चैटबॉट सिस्टम से कर्मचारियों को अलाउंस, ट्रैवल और डेली अलाउंस , सर्कुलर और नियमों से जुड़े सवालों के तुरंत जवाब मिलेंगे। बजट और फाइनेंशियल नियमों की जानकारी भी एक क्लिक पर मिल जाएगी। यानि वित्त विभाग की साइट पर एक ऐसा चैट-बोर्ड विकसित किया गया है, जिसमें कर्मचारी या अधिकारी कोई भी सवाल डालेंगे तो उसका कस्टमाइज (जरूरत के मुताबिक अनुकूल उत्तर) जवाब तुरंत मिलेगा। इसका उपयोग वह अपने आवेदन में रिफरेंस के साथ कर सकेगा। बीईएमएस (बजट एस्टीमेशन, एलोकेशन और मॉनिटरिंग सिस्टम)पोर्टल पर डैशबोर्ड लेटेस्ट जानकारी के साथ रेगुलर अपडेट किया जाएगा। एआई-बेस्ड सिस्टम डिपार्टमेंट के फैसले लेने की प्रक्रिया को तेज करेगा और 2026-27 से 2028-29 तक के रोलिंग बजट की तैयारी को मजबूत करेगा।
    दरअसल, राज्य का फाइनेंस डिपार्टमेंट अब ज्यादा स्मार्ट तरीके से काम करेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसने अपनी वेबसाइट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इंटीग्रेट करने का फैसला किया है, जिससे इसके काम करने का तरीका बदल जाएगा। इस पहल का मुख्य मकसद सरकारी प्रोसेस को आसान, ज़्यादा ट्रांसपेरेंट और तेज बनाना है। यह नया स्मार्ट चैटबॉट सिस्टम राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए खास तौर पर मददगार साबित होगा।
     एआई से लैस होगी वेबसाइट
    अब फाइनेंस डिपार्टमेंट की वेबसाइट एआईसे लैस होगी। कर्मचारियों के भत्ते, ट्रैवल अलाउंस , महंगाई भत्ता, और सर्कुलर अब चैटबॉट के जरिए उपलब्ध होंगे। पहले, कर्मचारियों को अक्सर अपने भत्ते, ट्रैवल अलाउंस, महंगाई भत्ता, और लेटेस्ट सरकारी आदेशों (सर्कुलर) को समझने में दिक्कत होती थी। अब, एआई-बेस्ड पोर्टल पर सिर्फ एक सवाल पूछने पर चैटबॉट तुरंत संबंधित नियम और ऑर्डर की कॉपी दे देगा। इससे कर्मचारियों को बार-बार ऑफिस जाने से छुटकारा मिलेगा। वित्त विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि नई वेबसाइट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से युक्त होगी। यह सर्च इंजन की तरह काम भी करेगी। इसे ऐसे डिजाइन किया है, ताकि विभाग बजट को लेकर अपनी डिमांड ऑनलाइन अपलोड भी करते हैं तो वह अपने आप सेट प्रोफार्मा में चली जाए। इस बार वित्त विभाग 2026-27 के बजट व 2027-28 व 2028-29 के रोलिंग बजट की तैयारी कर रहा है। साइट को कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ आम जनता से जोड़ा जा रहा है।
     रोलिंग बजट की तैयारी शुरू
    टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड के साथ डिपार्टमेंट ने 2026-27 से 2028-29 की अवधि के लिए रोलिंग बजट तैयार करना भी शुरू कर दिया है। इससे बजट और रेगुलेटरी जानकारी एक बटन क्लिक करने पर मिल जाएगी। बीईएमएस (बजट एस्टीमेशन, एलोकेशन और मॉनिटरिंग सिस्टम) पोर्टल में अब एक डायनेमिक डैशबोर्ड होगा जो बजट आवंटन और खर्च का लेटेस्ट स्टेटस दिखाएगा। ्रढ्ढ के इस्तेमाल से डिपार्टमेंट लेवल पर लिए गए फाइनेंशियल फैसलों में इंसानी गलती की संभावना कम हो जाएगी और फाइलों की प्रोसेसिंग भी तेज होगी। नए सिस्टम के बाद विभागों में वित्त विभाग के नियमों को समझने और उसे लागू करने में जो दिक्कतें होती थीं, वह नहीं होगी। सभी फैसले जल्द से जल्द होंगे। विभाग किसी भी नियम से जुड़ी जानकारी चैट-बोर्ड से मांगे, वह उसे फार्मेट में मिल जाएगी। वेबसाइट में नए फीचर्स भी जोड़े जा रहे हैं।

Related Articles