
कीव। रूस ने ताजा हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव और उसके आसपास के इलाकों को निशाना बनाया है। जिस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने तंज कसते हुए पुतिन को हमेशा लड़ाई में लगे रहने वाला व्यक्ति बताया। जेलेंस्की ने कनाडा में मीडिया से बात करते हुए कहा, हम शांति चाहते हैं, लेकिन पुतिन हमेशा युद्ध में ही लगे रहने वाले व्यक्ति हैं। कनाडा के नोवा स्कोटिया में कनाडाई पीएम मार्क कॉर्नी के साथ बैठक के बाद जेलेंस्की ने ये बात कही।
रविवार को जेलेंस्की फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। अमेरिका पहुंचने से पहले जेलेंस्की कनाडा रुके और वहां कनाडा के पीएम मार्क कार्नी और अन्य यूरोपीय नेताओं से बातचीत की। जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से अपील की कि पुतिन को युद्ध के अंत में हेरफेर करने से रोकने के लिए रूस पर कूटनीतिक और जंग के मैदान में, दोनों तरफ से दबाव बनाने की जरूरत है। जेलेंस्की की यह टिप्पणी, रूस के कीव पर ताजा हमले के बाद आई है, जिसमें रूस ने कीव पर बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें दो लोग मारे गए हैं और चार अन्य लोग घायल हुए हैं। जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस ने 500 से ज्यादा ड्रोन और 40 से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया। यह हमला 10 घंटे तक चला, जिससे कीव में जनजीवन बुरी तरह से बाधित रहा और कई घंटे तक बिजली गुल रही।
जेलेंस्की रविवार को फ्लोरिडा के मार ए लागो रिजॉर्ट में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात में जेलेंस्की ट्रंप को 20 बिंदु वाले शांति प्रस्ताव योजना पेश करेंगे, जिससे रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो सके। ट्रंप ने कहा है कि किसी भी शांति प्रस्ताव के लिए उनकी मंजूरी जरूरी है। दोनों नेताओं की बातचीत में यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने पर भी बात होगी। ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत से पहले रूस, दबाव बनाने की रणनीति के तहत यूक्रेन पर हमले कर रहा है। शनिवार को भी रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हवाई हमले किए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। रूस ने यह हमला बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से किया। इन हमलों में 27 लोग घायल भी हुए हैं। इस पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा हमारे शांति प्रयासों पर यह पुतिन का जवाब है। ये दिखाता है कि पुतिन शांति नहीं चाहते। बता दें कि कनाडा की सरकार ने यूक्रेन को 1.8 अरब डॉलर की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।
