- भोपाल नगर निगम ने तैयार की कार्ययोजना

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
नगर निगम द्वारा जल्द ही सूखे कचरे से टेरिफाइड चारकोल बनाया जाएगा, जिसको लेकर नए साल की शुरुआत में ट्रायल रन होगा, जिसकी कार्ययोजना भी तैयार की गई है। इस तरह भोपाल देश का दूसरा शहर होगा, जो कि प्रतिदिन 400 टन सूखे कचरे से टेरिफाइड चारकोल का निर्माण करेगा। यह प्लांट एनटीपीसी के द्वारा बनाया गया है, चारकोल का उपयोग ईंधन में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार आदमपुर में नगर निगम ने यह प्लांट बनाकर तैयार कर लिया है, जिसका ट्रायल रन जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में करने की तैयारी है। एनटीपीसी के अधिकारियों ने ट्रायल रन को अपने निरीक्षण के दौरान मंजूरी दी थी। निगम आयुक्त संस्कृति जैन का कहना है कि प्लांट के ट्रायल रन की तैयारी पूरी है। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी कार्य योजना तैयार कर ली गई है. और मैदानी अधिकारियों कर्मचारियों को इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं।
सीएंडी वेस्ट को प्लांट भेजना जरूरी
स्कूलों में शौचालयों की सफाई व आसपास के क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शहर को स्वच्छ बनाया जा सके। सीएंडडी वेस्ट को प्लांट पर भेजना अनिवार्य किया गया है। निगम के सभी जेडओ व एएचओ को जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
बेहतर रैंक लाने जारी हुई टूलकिट
नगर निगम ने हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 के मद्देनजर अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नई टूलकिट जारी की है। इसमें स्वच्छता मानकों को पूरा करने और कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए नई गाइडलाइन शामिल की गई है। इससे कचरे से निपटना आसान हो जाएगा।
