- बनेंगी 50 गोशालाएं, हर गाय को लगेगी स्मार्ट चिप

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
पशुपालन विभाग जल्द मप्र में 50 स्वावलंबी गोशालाएं खोलेगा और लक्ष्य है कि अगले दो सालों में सडक़ों पर बेसहारा गायें भटकती न दिखाई दें। 20 गौशालाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इन आधुनिक स्वावलंबी गोशालाओं में न्यूनतम 5 हजार गायों को रख सकेंगे। पशुपालन व डेयरी विभाग राज्य मंत्री लखन पटेल ने शनिवार को अपने विभाग की दो सालों की उपलब्धियां साझा कीं। मंत्री से सवाल हुआ कि मप्र में 10 लाख बेसहारा गायें हैं। विभाग के मुताबिक सिर्फ 4.75 लाख गोशालाओं में हैं। बाकी सडक़ों पर हैं। मंत्री ने कहा कि गोशालाएं बनाकर दो सालों में सुनिश्चित करेंगे कि गायें सडक़ों पर न भटकें।
50 गोशालाओं के लिए हाइटेक सिस्टम: एक सवाल हुआ कि स्वावलंबी गोशालाओं की योजना अच्छी है। कई बार सब्सिडी ले लेते हैं पर गोशाला कागज पर चलती हैं और गायें सडक़ों पर घूमती हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि अभी 3 हजार गौशालाएं हैं, मॉनिटरिंग थोड़ी मुश्किल है। पर 50 आधुनिक गोशालाओं के लिए हाई टेक सिस्टम बनेगा। यहां रखी गायों में चिप लगेगी जिससे उन गायों की रोजाना मॉनिटरिंग होगी कि वो कहां पर हैं। चूंकि सिर्फ 50 गोशालाएं होंगी तो मंत्री -अफसर लगातार जाकर देख भी सकेंगे।
कैसे लगेगी चिप
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मैटेलिक चिप गाय के कंधे में इंजेक्ट होगी। इसमें नस्ल, उम्र, गौशाला आने की तारीख आदि सब जानकारी होगी। हैंड हेल्ड डिवाइस से अफसर जानकारी सॉफ्टवेयर में अपलोड कर मुख्यालय भेज देंगे। एसीएस उमाकांत उमराव ने कहा कि गोशालाओं में ज्यादातर अज्ञात नस्ल की गायें रहती हैं। इनकी संख्या नियंत्रित करने के लिए अज्ञात नस्ल के बैलों का बंध्याकरण करेंगे, ऐसी नस्लों की गायों की ब्रीडिंग उच्च नस्ल से करवाकर नस्ल सुधार भी करेंगे।
