पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा: कुमारस्वामी

कुमारस्वामी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं कांग्रेस सरकार में कर्नाटक पिछड़ता जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर आयोजित अटल पुरस्कार वितरण और सुशासन दिवस समारोह कार्यक्रम में बोलते हुए, जेडी(एस) नेता ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि कर्नाटक कभी शासन और विकास के लिए एक मॉडल राज्य था।

कुमारस्वामी ने कहा, ‘कर्नाटक कभी अपनी बेहतरीन गवर्नेंस के लिए जाना जाता था। कर्नाटक ने एक शानदार विकास मॉडल अपनाया था और इस मामले में पूरे देश के लिए एक उदाहरण के लिए रूप में उभरा था। लेकिन कांग्रेस सरकार के प्रशासन में ये सभी खासियतें खत्म हो गई हैं और अब राज्य उल्टी दिशा में जा रहा है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है, जबकि कभी कर्नाटक शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे था। उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक, जो कभी सुशासन में पहले स्थान पर था, आज ऐसी स्थिति में पहुंच गया है और अब राज्य घटिया राजनीति का अड्डा बन गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और राजस्व सहित सभी विभागों में प्रशासन खराब हो गया है। लोगों को अब गंभीरता से इस बारे में सोचने की जरूरत है।’

कुमारस्वामी ने कहा, बंगलूरू, जो कभी आईटी-बायोटेक की राजधानी और शिक्षा और प्रौद्योगिकी का केंद्र था, उसके बुनियादी ढांचे में बुरी तरह से गिरावट आई है। ‘राज्य सरकार विशेषज्ञ सलाह को भी स्वीकार करने की मानसिकता की कमी है और इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में भी गैर-जिम्मेदाराना तरीके से बोलने की संस्कृति विकसित कर ली है।’ हालांकि उन्होंने कहा कि राज्य में आगे बढ़ने और विकास करने की पूरी क्षमता मौजूद है। उन्होंने पूर्व पीएम वाजपेयी को ‘अजातशत्रु’ के रूप में याद करते हुए कहा, वे एक ऐसे नेता थे, जिनके कोई दुश्मन नहीं थे और जिन्होंने राष्ट्र की लंबी और विशिष्ट सेवा की। कुमारस्वामी ने कहा कि वाजपेयी जैसे नेता आज दुर्लभ हैं।

Related Articles