बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/14 लाख अपात्रों के नाम हटाए गए, घर-घर राशन योजना का विस्तार: राजपूत

14 लाख अपात्रों के नाम हटाए गए, घर-घर राशन योजना का विस्तार: राजपूत
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उपभोक्ता संरक्षण, किसान हित व गैस आपूर्ति के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई हैं। विभाग द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं तकनीक आधारित निगरानी व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने विभाग की दो साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा सामने रखा। मंत्री राजपूत ने बताया कि अपात्र लोगों को राशन बांटने की जांच कर लगातार कार्रवाई हो रही है। 14 लाख नाम हटाए हैं। राजपूत ने कहा कि निजी सरकारी गोदाम मिलाकर पर्याप्त स्टोरेज उपलब्ध है। निजी गोदाम कई बार खाली रह जाते हैं, इसलिए एक्सपट्र्स के माध्यम से आयोजन करेंगे। उन्हें अन्य उत्पादों के भण्डारण की तरफ डायवर्ट करेंगे। मंत्री के मुताबिक 89 आदिवासी ब्लॉक में घर पर राशन भेजने की सुविधा है, इसको जल्द पूरे प्रदेश में लागू करेंगे।
राज्य पुलिस सेवा: 4 अफसरों को आईपीएस कैडर अवॉर्ड, 2 का अटका
राज्य पुलिस सेवा के चार अफसरों को आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) कैडर अवॉर्ड मिल गया है। बुधवार को गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया, जिसमें विक्रांत मुरब, सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे और राजेश रघुवंशी का नाम शामिल है। इनमें विक्रांत मुरब राज्य पुलिस सेवा के 1997 बैच के अधिकारी हैं, जबकि सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे और राजेश रघुवंशी 1998 बैच के अधिकारी हैं। ये सभी अधिकारी 2024 की डीपीसी में पदोन्नत किए गए हैं। अब ये चारों अधिकारी एक साल के लिए परिवीक्षा अवधि में रहेंगे। आईपीएस अवार्ड के लिए 12 सितंबर को पहली बैठक हुई थी, लेकिन नोटिफिकेशन जारी होने में देरी और प्रशासनिक कारणों से उसे रद्द कर दिया गया था।
कमलनाथ सरकार ने फर्जी किसानों की लोन माफी योजना को लागू किया: सारंग
खेल-युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ सरकार ने जो फर्जी किसानों की लोन माफी योजना लागू की थी, उससे सहकारी समितियों और बैंकों की हालत बिगड़ गई थी। बीते दो सालों में इन बैंकों की हालत सुधारने की कोशिश हुई है। मंत्री सारंग ने भोपाल में बुधवार को अपने विभागों की उपलब्धियां सामने रखीं। खाद की कमी पर होने वाले किसानों के लगातार प्रदर्शन पर सारंग ने कहा कि 20 साल में खाद की उपलब्धता 9 लाख मीट्रिक टन से बढक़र 41 एलएमटी की है। कहीं कमी नहीं है। जल्द ई विकास पोर्टल से खाद किसान के घर या सीधे खेत तक भी पहुंचाएंगे। सहकारी समितियों के 13 लाख डिफॉल्टर किसानों के लिए एकमुश्त योजना बन रही है। मंत्री सारंग ने बताया कि साल 2047 तक मप्र को स्पोट्र्स हब बनाने का प्लान है।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस एसआईआर और संगठन सृजन पर बनाएगी कार्य योजना
प्रदेश में मतदाता सूची के एसआईआर का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। 22 जनवरी तक नाम सूची में जोड़ने और हमने के लिए दावा-आपत्ति लिए जाएंगे। कांग्रेस का अगले एक माह पूरा फोकस एसआईआर पर रहेगा। इसके लिए प्रदेश, जिला और ब्लाक इकाइयों के साथ मोर्चा-प्रकोष्ठों को दायित्व दिया गया है। इसकी कार्य योजना तैयार करने के लिए 26 दिसंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। इसमें संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत मंडल, पंचायत व वार्ड स्तर पर इकाइयां गठित करने पर भी विचार किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस ने 65 हजार बूथ लेवल एजेंट बनाए हैं। प्रदेश संगठन महामंत्री संजय कामले ने बताया कि बैठक में विचार करके बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का जिम्मा ब्लाक अध्यक्षों को दिया जाएगा।

Related Articles