बिच्छू राउंडअप/सामूहिक सरेंडर: ओडिशा में लाल आतंक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण

सामूहिक सरेंडर

सामूहिक सरेंडर: ओडिशा में लाल आतंक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण
ओडिशा के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय रहे 22 नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ दिया। सभी पर 1 करोड़ 84 लाख का इनाम घोषित था। सभी आत्मसमर्पण करने वालों को तत्काल राहत के रूप में 25 हजार नकद भी प्रदान किए गए हैं। यह ओडिशा में वर्ष 2025 का अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक नक्सली आत्मसमर्पण है। सरेंडर करने वालों में एक डिवीजनल कमेटी मेंबर, छह एरिया कमेटी मेंबर और 15 साधारण पार्टी सदस्य शामिल हैं। मलकानगिरी जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान माओवादियों ने एके-47, आईएनएसएएस, एसएलआर और 303 के तीन राइफल समेत कुल नौ हथियार, भारी मात्रा में गोलाबारूद और विस्फोटक सामग्री पुलिस के हवाले की। बरामद सामग्री में 150 राउंड गोलियां, 13 टिफिन बम, 20 किलो विस्फोटक, जिलेटिन स्टिक, कोडेक्स वायर और माओवादी साहित्य शामिल है। आत्मसमर्पण करने वाले अधिकांश नक्सली आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा क्षेत्र और दंडकारण्य विशेष जोन में सक्रिय थे। इन पर पहले से पुलिस की ओर से इनाम घोषित था। सरकार और पुलिस द्वारा जिले भर में लगाए गए आठ करोड़ से अधिक के इनामी पोस्टरों और लगातार दबाव का भी इस सामूहिक आत्मसमर्पण पर असर पड़ा है।

हरियाणा के होटल में दम घुटने से पांच युवकों की मौत, कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे
यूपी के ठेकेदार समेत पांच युवकों की हरियाणा के होटल में मौत हो गई। काम से लौटने के बाद पांचों ने ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई और खाना खाकर सो गए। मंगलवार सुबह देर तक नहीं उठे तो होटल मैनेजर पहुंचा। उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। मैनेजर ने तुरंत पुलिस बुलाई। पुलिस दरवाजा तोडक़र अंदर गई। देखा तो पांचों बेहोश पड़े थे। सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, पांचों युवक कुरुक्षेत्र जिला जेल के पास एक होटल में पेंट करने आए हुए थे।

बांग्लादेशी हिंदू युवक की हत्या का गुस्से में हिंदुस्तान
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने देशभर में मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को सुबह वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर उग्र विरोध- प्रदर्शन किया। दिल्ली के अलावा वीएचपी ने मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, भोपाल और जम्मू में रैली निकालकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। गौरतलब है कि बांग्लादेश में 18 दिसंबर की रात हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या कर दी गई थी।   इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। यह 10 दिन में दूसरी बार है, जब भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया गया। बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भारत विरोधी प्रदर्शनों और फिर मैमन सिंह जिले में दीपू की मॉब लिंचिंग को लेकर दोनों देशों के रिश्ते काफी बिगड़ गए हैं। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त से कहा कि इन घटनाओं से डिप्लोमैट्स और हाई कमीशन की सुरक्षा पर खतरा पैदा हुआ है। उसने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि वह इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे। इन्हीं सुरक्षा चिंताओं के चलते बांग्लादेश ने दिल्ली और सिलीगुड़ी में वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

धार में देश का पहला पीपीपी मॉडल मेडिकल कॉलेज
देश के पहले पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के 600 बेड के मेडिकल कालेज का भूमि पूजन मंगलवार को धार में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया। इस अवसर पर नड्डा ने कहा-धार का यह मेडिकल कालेज देश में अपनी तरह का पहला संस्थान है, जो निजी जन-भागीदारी से बनाया जा रहा है। यह केवल एक भवन नहीं होगा, बल्कि यहां से तैयार होकर एमबीबीएस डॉक्टर गांव-गांव तक सेवाएं देंगे। समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया कि अगले महीने यानी जनवरी-2026 में मध्यप्रदेश के कटनी और पन्ना जिले में दो मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन किया जाएगा। वहीं समारोह के दौरान बताया गया कि मध्यप्रदेश सरकार ने इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेज के लिए 1 रुपए में 25 एकड़ जमीन दी है। अब गंभीर बीमारियों का इलाज यहीं हो जाएगा। आदिवासी बच्चे यहीं डॉक्टर बनेंगे। नर्स, काम्पाउंडर, पैरामेडिकल स्टाफ तैयार होंगे।

Related Articles