- सहारा की जमीन खरीद में स्टाम्प चोरी फैसला सुरक्षित

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
सहारा समूह की कीमती जमीनों की औने-पौने दाम में खरीदी और स्टाम्प ड्यूटी चोरी के मामले में अपर आयुक्त कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। विजयराघवगढ़ के भाजपा विधायक संजय पाठक की पारिवारिक फर्म नायसा देवबिल्ड ने तेवर में जमीन को रोडे से अंदर बता स्टाम्प ड्यूटी चोरी की। मामला खुला तो कलेक्टर ऑफ स्टाम्प ने 2.18 करोड़ की ड्यूटी और पेनल्टी चुकाने के आदेश दिए। फर्म ने 54.70 लाख रुपए जमा किए और आदेश को अपर कमिश्नर कोर्ट में चुनौती दी। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब सुनवाई 29 दिसंबर को होगी। बता दें, आशुतोष दीक्षित ने मामले की शिकायत की थी।
