बिच्छू राउंडअप/लिव-इन रिलेशनशिप गैरकानूनी नहीं, सरकार करे सुरक्षा: इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट

लिव-इन रिलेशनशिप गैरकानूनी नहीं, सरकार करे सुरक्षा: इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा-हालांकि लिव-इन रिलेशनशिप का कान्सेप्ट समाज में सभी को स्वीकार्य नहीं है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि ऐसा रिश्ता गैरकानूनी है अथवा शादी बिना साथ रहना अपराध है। मनुष्य के जीवन का अधिकार बहुत ऊंचे दर्जे पर है, भले ही कोई जोड़ा शादीशुदा हो या शादी की पवित्रता बिना साथ रह रहा हो। एक बार जब कोई बालिग अपना सहचर चुन लेता है तो किसी अन्य व्यक्ति को चाहे वह परिवार का सदस्य ही क्यों न हो, आपत्ति करने और उनके शांतिपूर्ण जीवन में बाधा डालने का अधिकार नहीं है।  संविधान के तहत हर नागरिक के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा राज्य का कर्तव्य है। उपरोक्त टिप्पणियों के साथ न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह की एकलपीठ ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़ों द्वारा पुलिस सुरक्षा की मांग वाली याचिकाओं को मंजूर कर लिया है।

हवा में हडक़ंप! एआई एक्सप्रेस का गियर फेल-फटा टायर, करानी पड़ी आपात लैंडिंग
जेद्दा से कोझिकोड जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की गुरुवार को कोचीन एयरपोर्ट पर आपत लैंडिंग कराई गई। इससे सवार विमान यात्रियों में हडक़ंप मच गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि लैंडिंग गियर और टायर फेल और टायर फटने की वजह से आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में 160 यात्री सवार थे। कोचीन एयरपोर्ट ने अपने बयान में कहा-जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-398 की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग में मदद की, जिसे लैंडिंग गियर और टायर फेल होने की तकनीकी खराबी के कारण डायवर्ट किया गया था। विमान सुबह 9.07 बजे कोचीन एयरपोर्ट पर उतरा। इस दौरान सभी आपात सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया था। घटना में किसी यात्री या क्रू के सदस्य को कोई चोट नहीं लगी। लैंडिंग के बाद की गई जांच में पता चला कि फ्लाइट के दाएं तरफ के टायर फट गए थे।  

सुकमा में मुठभेड़, तीन नक्सली किए ढेर, गोलापल्ली क्षेत्र में हथियार भी बरामद
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर जवानों को लाल आतंक से लड़ाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोलापल्ली थाना क्षेत्र के जंगल-पहाड़ी में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मौके से हथियार भी मिले हैं। नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर जिला सुकमा की डीआरजी टीम ने सुबह सर्च आपरेशन शुरू किया था। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ स्थल से हथियारों की बरामदगी हुई है। इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग स्वयं सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने किया।

माणिकराव कोकाटे का मंत्री पद से इस्तीफा, 1995 के धोखाधड़ी केस में ठहराए गए दोषी
महाराष्ट्र सरकार में खेल मंत्री रहे माणिकराव कोकाटे ने आखिरकार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसे लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा-कैबिनेट मंत्री और मेरे पार्टी सहयोगी माणिकराव कोकाटे ने न्यायालय के फैसले के बाद मुझे अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हमारी पार्टी के उस दीर्घकालिक सिद्धांत के अनुरूप कि कानून का शासन सर्वोपरि है और सभी व्यक्तियों से ऊपर है, मैंने सैद्धांतिक रूप से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मैंने संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार उनका इस्तीफा मुख्यमंत्री को उचित विचार और स्वीकृति के लिए भेज दिया है।  उन्होंने कहा-हमें कानूनी प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखा जाएगा और जनता के विश्वास को नहीं तोड़ा जाएगा, इस परिप्रेक्ष्य में, हम हमेशा सतर्क और सक्रिय रहेंगे।

‘एक हाथ तोडक़र दूसरे हाथ में दे देते’, एआईएमआईएम नेता ने दी धमकी
बिहार में सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने के विवाद ने और तूल पकड़ लिया है। एआईएमआईएम के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने खुलेआम नीतीश कुमार और यूपी के मंत्री को खुली धमकी दे दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जलील ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी जबकि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद के लिए गालियों और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उत्तर प्रदेश के एक मंत्री संजय निषाद के दिए बयान (सिर्फ हिजाब को ही हाथ लगाया था अगर इधर-उधर हाथ लगा देते तो क्या करते) पर जवाब देते हुए इम्तियाज जलील ने कहा, तू उत्तर प्रदेश का मंत्री होगा, लेकिन अगर तुम हमारी बच्ची को हाथ लगा दोगे और हम खामोश बैठेंगे? नहीं अगर तू हमारे सामने होता तो हम तेरा एक हाथ तोडक़र दूसरे हाथ में दे देते।

Related Articles