परिवहन विभाग के अमले को चालानी कार्रवाई के लिए मिली पीओएस मशीनें

  • प्रदेश में 45 रोड सेफ्टी एण्ड इन्फोर्समेंट पॉइंट के माध्यम से जांच

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
परिवहन विभाग ने प्रदेश में वाहन चेकिंग की पारदर्शी व्यवस्था लागू करने तथा सुशासन के उद्देश्य से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत राज्य के परिवहन चेक पोस्टों को बंद कर दिया है। इनके स्थान पर 45 रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट जांच का कार्य कर रहे हैं। जांच के लिये प्रवर्तन बल, इंफोर्समेंट फोर्स को बॉडी वॉर्न कैमरे उपलब्ध कराये गये हैं। इन कैमरों की निगरानी में पीओएस मशीन के माध्यम से वाहनों के विरुद्ध ऑनलाइन चालानी कार्रवाई की जा रही है। राज्य में प्रवेश करने वाले अन्य राज्यों के वाहनों द्वारा ई-चेकपोस्ट मॉडल के माध्यम से ऑनलाइन मोटरयान कर जमा करने की सुविधा दी गई है। प्रवर्तन अमले द्वारा बॉडी वॉर्न कैमरे का उपयोग करने से वाहन चेकिंग के दौरान प्रत्येक कार्यवाही की मॉनिटरिंग वास्तविक समय, रियल टाइम में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से की जा रही है। जिससे वाहन जांच की व्यवस्था में पारदर्शिता आ रही है। अमले को पीओएस मशीन उपलब्ध कराने से वाहनों के विरुद्ध की जाने वाली चालानी कार्रवाई को ऑनलाइन तथा कैशलेस किया जा रहा है। प्रदेश में मोटरयान परिवहन से संबंधित प्रावधानों के उल्लंघन पर स्व-चलित पद्धति ई-डिटेक्शन को नवम्बर-2025 से लागू कर दिया गया।
परिवहन की कई सेवाएं हुई फेसलेस
वाहनों के रजिस्ट्रेशन, परमिट तथा ड्राइविंग लाइसेंस आदि से संबंधित सेवाओं को एनआईसी के पोर्टल वाहन तथा सारथी ऐप के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। इस व्यवस्था में आवेदक कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सेवा प्राप्त कर पा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचित फेसलेस सेवाओं की सूची में से प्रदेश में समस्त सेवाओं को फेसलेस रूप में प्रदान किया जा चुका है।

Related Articles