
विश्व आर्थिक मंच के आमंत्रण पर अगले माह दावोस जाएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विश्व आर्थिक मंच (वल्ड इकोनॉमिक फोरम) के आमंत्रण पर स्विट्जरलैंड के दावोस का दौरा करेंगे। वे 19 से 23 जनवरी के बीच दावोस में आयोजित होने वाली मंच की वार्षिक बैठक में भाग लेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री वैश्विक उद्योगपतियों, निवेशकों और नीति निर्धारकों से संवाद करेंगे। इस दौरान मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर, औद्योगिक विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, अधोसंरचना और रोजगार सृजन से जुड़ी योजनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। इससे पहले भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री विश्व आर्थिक मंच की बैठकों में शामिल हो चुके हैं। सरकार का मानना है कि ऐसे वैश्विक मंचों पर भागीदारी से प्रदेश में निवेश और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलती है।
प्रभारी मंत्री ने जोड़े हाथ, बोले- मैं नहीं पीता, मुझे कुछ नहीं पता
नर्मदा नदी के किनारे बिक रही अवैध शराब को लेकर जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह हाथ जोडऩे नजर आए। अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के सवालों पर हाथ जोड़ते हुए नर्मदापुरम प्रभारी मंत्री ने कहा मैं पीता नहीं हूं, इसलिए मुझे कुछ पता नहीं। वहीं जिले के अधिकांश मुद्दों को भी प्रभारी मंत्री जानकारी लेने का कहकर टाल गए। गए। प्रभारी मंत्री सिंह राववार को सरकार की दो साल की उपलब्धियों पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। चर्चा के दौरान मीडिया ने जिले में अवैध शराब बिक्री का मुद्दा उठाया। असल में नर्मदा नदी के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में शराब प्रतिबंधित है। प्रभारी मंत्री ने जैसे ही कहा कि मैं पीता नहीं हूं। मंच पर मौजूद राज्यसभा सांसद माया नारोलिया और विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा भी मुस्कुरा दिए। हालांकि अवैध शराब का मुद्दा सामने आते ही प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर-एसपी को निर्देश दिए कि अवैध शराब नहीं बिकनी चाहिए। जहां की शिकायतें आ रही हैं, वहां तुरंत सख्त कार्रवाई करें। लाइसेंस के अलावा कहीं भी शराब नहीं बिकना चाहिए।
वन मेला 17 से समृद्ध वन खुशहाल जन रहेगी थीम
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 17 दिसंबर से 11वें अंतरराष्ट्रीय वन मेला का आयोजन किया जाएगा। इस बार वन मेला की थीम समृद्ध वन खुशहाल जन रखी गई है। इसका शुभारंभमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। वन मेला का समापन 23 दिसंबर को होगा। इसका आयोजन वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत राज्य लघु वनोपज संघ कर रहा है। मेले में राज्य के सभी वनमंडलों में उलब्ध प्रमुख वनोत्पाद का प्रदर्शन एवं विक्रय होगा। पिछले साल आयोजित वन मेले में 2 करोड़ रुपए के वनोत्पादों की बिक्री हुई थी और लघु वनोपज के आपसी क्रय-विक्रय के 4.72 करोड़ रुपए के एमओयू हए थे।
22 दिसंबर को रीवा-इंदौर के लिए उड़ान भरेगा विमान
रीवा से इंदौर के लिए सीधी विमान सेवा 22 दिसंबर से शुरू होगी। इंडिगो एयरलाइन्स का विमान रीवा एयरपोर्ट से इंदौर के लिए 22 दिसंबर को रवाना होगा। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रीवा एयरपोर्ट पहुंचकर शुभारंभ की तैयारियों का जायजा लिया और एयरपोर्ट एवं इंडिगो एयरलाइन्स के दिल्ली एवं मुंबई से आए अधिकारियों से व्यवस्थाओं, यात्री सुविधाओं एवं संचालन के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा से इंदौर हवाई सेवा विन्ध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई गति देगा एवं विकास, व्यापार और पर्यटन के अवसरों को सशक्त बनाएगा। इससे विन्ध्य क्षेत्र के इंदौर में निवासरत हजारों नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी और इंदौर विमानतल से मुंबई, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, बैंगलुरु आदि शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस हवाई सेवा से विन्ध्य क्षेत्र के सतना, सीधी, शहडोल, मऊगंज आदि क्षेत्रों के नागरिकों को व्यापार, व्यवसाय के साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा में सुविधा भी मिलेगी।
