सागर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

  • इससे 29 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, उद्योगों को मुफ्त भाव जमीन भी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
सरकार पीएम मित्रा पार्क की तर्ज पर सागर के पास मसवासी ग्रांट में 608 हेक्टेयर में 540 करोड़ की लागत से औद्योगिक पार्क बनाएगी। इस प्रस्ताव पर मंगलवार को खजुराहो में हुई कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। उद्योगों को लुभाने के लिए एक रुपए प्रति वर्ग मीटर में प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। एक रुपए स्क्वायर मीटर रेंट और डेवलपमेंट की कॉस्ट सामान किस्तों में बीस साल के अंदर वसूल की जाएगी। संधारण शुल्क 8 रुपए प्रति वर्ग मीटर वार्षिक तय किया गया है। निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टाम्प और पंजीयन शुल्क में 100 प्रतिशत प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दी गई है। साथ ही, इकाइयों को वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की तारीख से पांच वर्षों तक विद्युत शुल्क में छूट दी गई है। जिससे यहां 24 हजार 240 करोड़ रुपए के निवेश के रास्ते खुलेंगे। यह प्रयास सीधे तौर पर 29 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर आर्थिक उन्नयन का नया मार्ग खोलेगा। यह पार्क एनएच 44 झांसी रोड से लगा हुआ है। बताया जाता उत्तर प्रदेश सरकार झांसी में डिफेंस पार्क बना रही है, इससे यहां भी इस तरह के उद्योग के निवेश की संभावना है। सरकार इस क्षेत्र को डिफेंस पार्क से जोड़ने की भी तैयारी कर रही है। यहां उस तरह का माहौल विकसित किया जाएगा।
600 युवाओं को जापान और जर्मनी भेजेंगे
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनान्तर्गत, अन्य पिछड़ा वर्ग के 600 युवाओं को दो वर्षों में रोजगार उपलब्ध कराने जापान एवं जर्मनी भेजे जाने के फैसले को स्वीकृति। वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व नौरादेही को चीतों के तीसरे रहवास के रूप में विकसित करने सैद्धांतिक स्वीकृति। कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर में 28 और गांधी सागर अभयारण्य मंदसौर 02 चीतों का रहवास है। प्रदेश में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 397.54 करोड़ की कार्य योजना स्वीकृत। कार्ययोजना की वित्तीय लागत में 75 प्रतिशत केंद्रांश राशि और 25 प्रतिशत राज्यांश रहेगा।

Related Articles