- रवि खरे

पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी को लंदन में पुलिस ने रोका
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के लंदन दौरे के दौरान कथित रूप से हुई एक घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ब्रिटिश पुलिस ने नकवी की गाड़ी को ब्रिटिश फॉरेन ऑफिस के बाहर रोककर कड़ी तलाशी ली और उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। सोशल मीडिया यूजर सांगार पैखर ने दावा किया कि नकवी की कार की विस्फोटक पदार्थों के लिए जांच की गई, और यह तब हुआ जब वे गाड़ी में ही बैठे हुए थे। एक अन्य यूजर बुरहान उद्दीन ने लिखा कि पुलिस ने कार का ट्रंक तक खोलकर देखा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसमें कोई प्रतिबंधित सामान-जैसे ड्रग्स या विस्फोटक न हो। इन दावों ने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि और उसकी कूटनीतिक स्थिति पर बहस छेड़ दी है। एक पाकिस्तानी पत्रकार सईद यूसुफजई ने वीडियो शेयर किया और कहा, गृह मंत्री मोहसिन नकवी ब्रिटिश अधिकारियों से मिलने के लिए फॉरेन ऑफिस पहुंचे।
बंगाल की बाबरी मस्जिद के लिए 1.30 करोड़ चंदा मिला, अभी गिनती बाकी
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजिनगर में बाबरी मस्जिद शैली की प्रस्तावित मस्जिद को लेकर बड़ा विवाद और बड़ी हलचल दोनों चल रही हैं। सस्पेंड टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर द्वारा घोषित इस मस्जिद निर्माण अभियान को जनता की ओर से भारी समर्थन मिल रहा है। अब तक 1.30 करोड़ रुपये से ज्यादा दान इकट्ठा हो चुका है और खास बात यह है कि अभी सात दान बॉक्स खुले भी नहीं हैं। कबीर के करीबी नेताओं के अनुसार, चार बॉक्स और एक बोरी में रखे कैश का काउंटिंग किया गया, जिसमें कुल 37.33 लाख रुपये निकले। इसके अलावा कोड के जरिए 93 लाख रुपये लोगों ने ऑनलाइन भेजे हैं। दान की लाइव काउंटिंग रविवार रात 7 बजे शुरू हुई और आधी रात तक चली। 30 लोगों की टीम मशीनों से नोट गिन रही थी, और पारदर्शिता दिखाने के लिए इसे लाइव स्ट्रीम किया गया। 6 दिसंबर को, बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी वाले दिन, कबीर ने कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद की नींव रखी थी। इस मौके पर लगभग 40 हजार लोग जुटे थे और कार्यक्रम में शाही बिरयानी भी परोसी गई थी।
यूरोप की दिशा गलत: एक्स पर जुर्माना लगाए जाने पर यूरोपीय संघ पर भडक़े ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूरोपीय संघ की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यूरोप बहुत ही गलत दिशा में जा रहा है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका की नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में भी यूरोपीय संघ की आलोचना की गई है और यूरोप में बड़े पैमाने पर अप्रवासियों के आने पर चिंता जाहिर की गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ द्वारा एक्स पर लगाए गए 14 करोड़ डॉलर के जुर्माने के लिए नाराजगी जताई। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा, देखिए, यूरोप को बहुत सावधान रहना होगा। (वे) बहुत सी चीजें कर रहे हैं। हम यूरोप को यूरोप ही रखना चाहते हैं। ट्रंप ने आगे कहा, यूरोप कुछ बुरी दिशाओं में जा रहा है। यह बहुत बुरा है, यूरोप के लोगों के लिए बहुत बुरा है। हम नहीं चाहते कि यूरोप इतना बदले। ट्रंप का यह बयान अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की रिपोर्ट के बाद सामने आया है, जिसमें पलायन की वजह से सभ्यता खत्म होने की चेतावनी दी गई है। ट्रंप प्रशासन की इस रिपोर्ट में यूरोप के पारंपरिक सहयोगी देशों के प्रति सख्त रुख का संकेत दिया गया है।
यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस चुनाव आयोग गंभीर
उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए एक बार फिर एक सप्ताह का और समय मिलना लगभग तय है। बीएलओ की ओर से करीब 17.7 प्रतिशत (पौने तीन करोड़) मतदाताओं के गणना फॉर्म इकट्ठा न हो पाने की रिपोर्ट दी गई है। उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार, इसे देखते हुए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग से एसआईआर के लिए और समय देने का अनुरोध करने का फैसला किया है। नया फैसला 11 दिसंबर से पहले कभी भी आ सकता है। इससे पहले 30 नवंबर को गणना फॉर्म भरने की तिथि 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर की गई थी। प्रदेश में 15.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का काम 97.3 प्रतिशत पूरा हो चुका है। प्रदेश में 80 प्रतिशत गणना फॉर्म वापस आ चुके हैं, जबकि 17.7 प्रतिशत फॉर्म जमा हो पाने की स्थिति में ही नहीं हैं। यह आंकड़ा बड़ा है।
