बिच्छू राउंडअप/राजस्थान: शव के साथ सडक़ पर किया चक्का जाम तो होगी 5 साल की सजा

  • रवि खरे

राजस्थान: शव के साथ सडक़ पर किया चक्का जाम तो होगी 5 साल की सजा
देश में इन दिनों हत्या या दुर्घटना के बाद मृतक के शव के साथ विरोध प्रदर्शन आम चलन हो गया है। चाहे सडक़ दुर्घटना में मौत हो या जांच में लापरवाही, लोग शव को सडक़ पर रखकर हजारों की संख्या में जमा हो जाते हैं। यहां तक की अपनी मांगें मनवाने तक अंतिम संस्कार तक को रोक देते हैं। लेकिन अब इस पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। राजस्थान ने देश में पहली बार मृत शरीर सम्मान अधिनियम, 2023 को लागू कर दिया है। ये नया कानून शवों के साथ राजनीतिक या किसी भी तरह के अन्य विरोध प्रदर्शनों पर नकेल कसेगा। इस कानून के तहत ऐसी गतिविधियों में शामिल होने पर 6 महीने से लेकर 5 साल तक की कैद के साथ जुर्माने का प्रावधान है। राजस्थान की भाजपा सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सख्त सजाओं का प्रावधान किया गया है। गैर-परिवार सदस्यों द्वारा शव का इस्तेमाल प्रदर्शन विरोध के लिए करने पर 6 महीने से 5 साल तक की जेल के साथ जुर्माना हो सकता है। वहीं, अगर मृतक के परिवार के सदस्य ऐसी अनुमति देते हैं या खुद इसमें शामिल होते हैं, तो उन्हें अधिकतम 2 साल की सजा भुगतनी पड़ सकती है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, मजिस्ट्रेट के 24 घंटे के नोटिस देने के बाद अगर परिवार शव लेने से इनकार करते हैं, तो उन्हें 1 साल तक की कैद या जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है।

गोवा अग्निकांड: चार आरोपी मैनेजरों को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया
नई दिल्ली। गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग के बाद राज्य सरकार एक्शन में आ गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जांच के आदेश दिए हैं। इसी बीच गोवा पुलिस ने क्लब के मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नाइट क्लब के मालिक के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट जारी किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। गोवा के अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में बीती रात को 12:04 बजे सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। आग की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कई विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का दौरा करते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। सीएम प्रमोद सावंत के अनुसार, नाइट क्लब के जनरल मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्लब के दोनों मालिकों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सीएम सावंत ने स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया है कि पीडि़त परिवारों को हर संभव मदद दी जाए।

बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना: मिला 50 लाख रुपए का कैश प्राइज
रियलिटी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले को जीतकर इस सीजन के विजेता गौरव खन्ना बने हैं, जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। वहीं, अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे। ग्रैंड फिनाले रविवार को मुंबई में हुआ। विनर गौरव खन्ना की बात करें तो वे एक फेमस टीवी एक्टर हैं, जो अनुपमा जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं। शो जीतने पर गौरव को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला है। फिनाले की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा जैसे कई सितारे पहुंचे। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी फिनाले में शामिल हुए। शो में उन्हें लॉरेंस गैंग की ओर से शामिल न होने की धमकी आई थी, इसके बावजूद वे शो में पहुंचे। वहीं, शो के दौरान सलमान धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो गए।

अमीर देशों का प्रदूषण गरीब देशों के लिए बना जानलेवा, भारत में हर साल 12000 मौतें
वैश्विक पर्यावरणीय न्याय पर आधारित एक ताजे शोध ने यह चौंकाने वाला तथ्य सामने रखा है कि एक देश का प्रदूषण दूसरे देशों की आबादी के लिए जानलेवा बन चुका है। अध्ययन में पाया गया कि अमेरिका से उत्पन्न वायु प्रदूषण भारत में हर साल लगभग 12,000 और चीन में 38,000 मौतों का कारण बनता है। इसी तरह यूरोपीयन यूनियन के 27 देशों के उत्सर्जन ने अमेजन वर्षावन और दक्षिण-पूर्व अफ्रीका में चरम मौसमी घटनाओं के जोखिम को लगभग दोगुना कर दिया है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह अंतरराष्ट्रीय प्रभाव वायुमंडलीय रसायन विज्ञान, वायु धाराओं के वैश्विक प्रवाह और जलवायु-गर्माहट की भौतिक प्रक्रियाओं से संचालित होता है। हवाएं सीमाएं नहीं मानतीं इसलिए प्रदूषण राष्ट्रीय नहीं, वैश्विक संकट बन चुका है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वायुमंडलीय वैज्ञानिक प्रोफेसर डैनियल जेकब बताते हैं कि उत्तर अमेरिका से उठे प्रदूषण कण जेट-स्ट्रीम के साथ एशिया तक पहुंचते हैं, वहीं यूरोप से निकलने वाले प्रदूषक अमेजन बेसिन तथा अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों तक पहुंच जाते हैं।

Related Articles