
नई दिल्ली। भारत और नीदरलैंड के बीच सात-आठ फरवरी को होने वाले डेविस कप क्वालिफायर की मेजबानी का अधिकार बंगलूरू को मिला जिसने बोली में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया। दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) ने इस साल फरवरी में टोगो की मेजबानी की थी और उसने भी इस अहम मुकाबले को आयोजित करने में दिलचस्पी दिखाई थी। बंगलूरू ने पिछली बार 2017 में उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले की मेजबानी की थी जिसमें मेजबान टीम 4-1 से जीत गई थी। कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) ने हाल में शहर में बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ की मेजबानी की थी। भारत ने सितंबर में विश्व ग्रुप एक के पहले दौर में स्विट्जरलैंड को हराकर क्वालिफायर चरण में जगह बनाई जबकि नीदरलैंड दूसरे दौर में अर्जेंटीना से इसी अंतर से हार गया था। यह 1993 के बाद यूरोपीय धरती पर भारत की पहली जीत थी। सुमित नागल और दक्षिणेश्वर सुरेश की अगुवाई में यह नतीजा 2019 में डेविस कप प्रारूप में बदलाव के बाद भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नितेश कुमार अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बीडब्ल्यूएफ पुरुष पैरा बैडमिंटन ‘प्लेयर ऑफ द ईयर 2025’ के लिए नामांकित चार खिलाड़ियों में शामिल हैं। पैरा बैडमिंटन वर्ग में पुरस्कार की उम्मीद रखने वालों में भारतीयों का दबदबा है।
मलयेशिया के चिया लीक हाउ, जापान के डाइकी काजीवारा और दक्षिण कोरिया के पार्क हाएसेओंग इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए कुमार के तीन प्रतिद्वंद्वी हैं। विजेताओं की घोषणा 15 दिसंबर को चीन के हांग्झोउ में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2025 गाला डिनर में की जाएगी। ये पुरस्कार एक दिसंबर 2024 से 30 नवंबर 2025 तक 12 महीने में बेहतरीन प्रतिभा, पूरे सत्र में लगातार प्रदर्शन, ‘फेयरप्ले’ आदि को देखकर दिए जाते हैं। इस दौरान 30 साल के कुमार ने थाईलैंड में एशिया पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्टैंडिंग लोअर (एसएल3) पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता और इंडोनेशिया इंटरनेशनल में भी खिताब जीता। उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा (एक या दोनों निचले अंगों में कमजोरी और मूवमेंट में खराब संतुलन) में स्वर्ण पदक जीता था।
दो भारतीय खिलाड़ी मनीषा रामदास और नित्या श्री सुमति सिवन ‘महिला पैरा बैडमिंटन प्लेयर ऑफ द ईयर 2025’ के लिए चार नामांकित खिलाड़ियों में शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भारतीय पैरा बैडमिंटन ‘प्लेयर ऑफ द ईयर कैटेगरी’ (पुरुष और महिला दोनों को मिलाकर) में नामांकित हुए। चार नामांकित जोड़ियों में से तीन भारतीय जोड़ियां जगदीश दिल्ली और नवीन शिवकुमार, कृष्णा नगर और नित्या श्री सुमति सिवन तथा सुदर्शन सरवनकुमार मुथुसामी और सिवराजन सोलाइमलाई की हैं। हालांकि सक्षम वर्ग में पांच मुख्य पुरस्कार में से किसी में भी कोई भारतीय नहीं था जिसमें पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं। विश्व चैंपियन शी यू की, अकाने यामागुची, लियू शेंग शू और टैन निंग तथा किम वॉन हो और सियो सेउंग जे प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं।
