
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
भोपाल: जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 16 लाख सात हजार 345 पंत्रक डिजिटाइज किए जा चुके हैं, जबकि तीन लाख 32 हजार 167 पत्रक के मतदाता नहीं मिले हैं। इस तरह अब विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का काम 91.23 प्रतिशत होने के साथ ही 19 लाख 39 हजार 512 पत्रक जमा हो चुके हैं। अब सिर्फ एक लाख 79 हजार 15 गणना पत्रक डिजिटाइज करना बाकी रह गया है। वहीं शनिवार को उत्तर, मध्य और हुजूर विधानसभा क्षेत्र में एसआइआर का काम शत-प्रतिशत पूरा हो जाएगा। बता दें कि जिले में कुल 21 लाख 18 हजार 527 मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित किए गए थे, जिनसे वापस लेकर डिजिटाइज करने का काम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ, सहायक बीएलओ सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने किया है। जिले में चार नवंबर को एसआइआर का काम शुरू हुआ था, जिसके तहत हुजूर, बैरसिया, उत्तर, मध्य, नरेला, मोविंदुपरा और दक्षिण पश्चिमं विधानसभा क्षेत्र के कुल 21 लाख 25 हजार 908 मतदाताओं में से 99.65 यानि 21 लाख 18 हजार 527 को गणना पत्रक वितरित किए गए थे। इन पत्रकों को वापस लेकर जमा करने की प्रक्रिया शुरुआती दिनों में काफी धीमी चल रही थी लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा लापरवाही बरतने वाले बीएलओ, अधिकारियों को निलंबित, नोटिस देने की लगातार कार्रवाई की गई तो काम ने गति पकड़ ली थी।
