- रवि खरे

प्रस्ताव मंजूर: अयोध्या में बनेगा वर्ल्ड लेवल का मंदिर संग्रहालय
राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 21 प्रस्ताव पेश किए गए, जिसमें 20 पर मंत्रिपरिषद की मुहर लगी। एक 14 नंबर के प्रस्ताव को पुनर्परीक्षण के लिए भेजा गया है। यह निजी अस्पतालों को प्रोत्साहन नीति के लिए था। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि बरेली में अमृत-2 योजना को मंजूर किया है। 265 करोड़ 15 लाख की योजना है। बरेली की 12 फीसदी जनसंख्या को पेयजल का लाभ मिलेगा। अयोध्या में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय के लिए टाटा संस को 25 एकड़ जमीन दी गई थी। जमीन को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। अब 52.102 एकड़ जमीन संग्रहालय के लिए दी जाएगी। बागपत के हरिया खेड़ा गांव में 70.7 एकड़ जमीन पर अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र और आरोग्य केंद्र बनाया जाएगा। टाटा सन्स ने अपने सीएसआर फंड से एक अत्याधुनिक मंदिर संग्रहालय विकसित करने और उसका संचालन करने की इच्छा व्यक्त की है।
राजस्थान पुलिस ने पिकअप से बरामद किया विस्फोटक
दिल्ली में हुए कार बम धमाके के बाद राजस्थान पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। इसी बीच श्रीनाथजी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री से भरी एक पिकअप को जब्त किया है। पिकअप में इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक भरा था कि अगर इसमें ब्लास्ट होता तो 10 किलोमीटर के दायरे में बड़ा नुकसान हो सकता था। पिकअप आमेट क्षेत्र से नाथद्वारा की ओर जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में ले लिया। पिकअप में भरा विस्फोटक देखकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई। इसके बाद तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया और उन्हें भी घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। अधिकारियों के अनुसार पिकअप में मौजूद विस्फोटक की मात्रा इतनी अधिक थी कि इसका ब्लास्ट बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकता था। फिलहाल पुलिस टीम जब्त की गई सामग्री की गिनती कर रही है और उसकी नेचर तथा क्षमता की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि विस्फोटक कहां से लाया गया और इसे किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। पिकअप चालक से पूछताछ में कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को गंभीरता से खंगाल रही है।
नड्डा ने स्वीकारा-देश में 811 मरीजों पर एक डॉक्टर
केंद्र सरकार ने मंगलवार के दिन संसद को बताया कि देश में डॉक्टर और मरीजों का अनुपात अब 1: 811 है। राज्यसभा में लिखित जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि देश में कुल 13 लाख 88 हजार 185 रजिस्टर्ड एलोपैथिक डॉक्टर और 7 लाख 51 हजार 768 रजिस्टर्ड आयुष डॉक्टर हैं। नड्डा ने कहा कि अगर मान लिया जाए कि इनमें से 80 प्रतिशत ही प्रैक्टिस कर रहे हैं तो पूरे देश में डॉक्टर-मरीज अनुपात 1:811 बैठता है। उन्होंने बताया कि 2014 के बाद मेडिकल कॉलेजों और सीटों में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है। मेडिकल कॉलेज 387 से बढक़र 818 हो गए, एमबीबीएस सीटें 51,348 से बढक़र 1 लाख 28 हजार 875 हो गईं और पीजी सीटें 31,185 से बढक़र 82,059 तक पहुंच गईं। नड्डा ने कहा-सेंट्रली स्पॉन्सर्ड स्कीम के तहत जिला या रेफरल हॉस्पिटल से जुड़े नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। 157 कॉलेज मंजूर हुए थे, जिनमें से 137 शुरू हो चुके हैं। एमबीबीएस के कोर्स में अब फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम भी जोड़ा गया है।
एयर इंडिया: एक माह बिना सुरक्षा प्रमाण के उड़ी एयरबस
एयर इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। कंपनी के एक एयरबस ए-320 विमान ने नवंबर 2025 में कई उड़ानें भरी, लेकिन उसके पास जरूरी सुरक्षा प्रमाण-पत्र एयरवर्थिनेस रिव्यू सर्टिफिकेट नहीं था। यह प्रमाण-पत्र हर साल मिलता है, जिसमें विमान की पूरी जांच होती है। बिना इसके उड़ाना कानूनन गलत और खतरनाक है। इस गलती का पता एयर इंडिया की आंतरिक जांच में चला। विमान ने 24-25 नवंबर को 8 कमर्शियल उड़ानें (सेक्टर) भरी यानी सैकड़ों यात्री सवार थे। जैसे ही पता चला, विमान को तुरंत ग्राउंड कर दिया गया। एयर इंडिया ने 26 नवंबर को डीजीएसी को पूरी बात बताई। डीजीएसी ने भी जांच शुरू कर दी है। एआरसी विमान की मुख्य सर्टिफिकेट ऑफ एयरवर्थिनेस को वैलिडेट करता है। यह हर साल एक गहन जांच के बाद जारी होता है।
