बिच्छू टोटल रिकॉल/बालाघाट जोन में चालक आरक्षक भर्ती हुई तेज

आरक्षक

बालाघाट जोन में चालक आरक्षक भर्ती हुई तेज
भोपाल पुलिस मुख्यालय ने बालाघाट जोन के जिलों बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में चालक आरक्षकों के रिक्त पद जल्दी भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यदि उनकी इकाई में पदस्थ कोई भी आरक्षक (चालक) इन जिलों में स्थानांतरण के इच्छुक हों तो उनके आवेदन तीन दिनों के भीतर भेजे जाएं। एआईजी विसबल विपिन शिल्पी द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि बालाघाट जोन में आरक्षक चालकों की कमी को देखते हुए रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। इसके लिए केवल वे ही आरक्षक पात्र होंगे, जो इन तीनों जिलों में जाने के इच्छुक हैं। पीएचक्यू ने जिलों से ऐसे सभी इच्छुक आरक्षकों के पूर्ण आवेदन पत्र, सेवा-विवरण और आवश्यक दस्तावेज सहित प्रस्ताव भेजने को कहा है। अफसरों का कहना है कि बालाघाट जोन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण वहां फील्ड ड्यूटी के लिए ट्रेंड चालक आरक्षकों की जरूरत ज्यादा रहंती है।

चीता प्रोजेक्ट की जानकारी छिपाने पर पीसीसीएफ को नोटिस
मो.नं. 9425018933 मप्र राज्य सूचना आयोग ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वाइल्ड लाइफ शुभ रंजन सेन के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) विजय यादव ने उन्हें चीता प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी को राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा बताकर छिपाने के आरोप में नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे द्वारा दायर शिकायत के बाद शुरू हुई। दुबे ने जुलाई 2024 में कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन, प्रबंधन और बजट की जानकारी आरटीआई के तहत मांगी थी। शिकायत के अनुसार, सेन ने लोक सूचना अधिकारी को आरटीआई अधिनियम की धारा 8 (1) (ए) का हवाला देते हुए अनुरोध को अस्वीकार करने का निर्देश दिया था।

विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विमर्श
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सभापतित्व में आज विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें दिसंबर सत्र 2025 के कामकाज के संबंध में विचार विमर्श हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायकगण गोपाल भार्गव, अजय विश्नोई, हरिशंकर खटीक, यादवेन्द्र सिंह, लखन घनघोरिया, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे सहित प्रमुख सचिव अरविंद उपस्थित रहे। दिसंबर सत्र 2025 के प्रथम दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर से मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं अन्य मंत्री गणों ने सौजन्य भेंट कर उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

वरिष्ठ पत्रकार देवश्री माली की पुस्तक का विमोचन
विधानसभा प्रांगण में विधानसभा अध्यक्ष तोमर एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक देव श्रीमाली की लिखित पुस्तक चंबल संस्कृति एवं विरासत का सोमबार को विमोचन किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व विधायक रामनिवास रावत, भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles