बिच्छू राउंडअप/मानवाधिकार से गुहार! पाक आएंगे इमरान खान के दोनों बेटे

  • रवि खरे

मानवाधिकार से गुहार! पाक आएंगे इमरान खान के दोनों बेटे
इमरान खान… एक ऐसा नाम जिसको लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इमरान खान कहां हैं, कैसे हैं। जिंदा है या फिर पाक के इतिहास के दोहराते हुए मार दिए गए। ये सारे सवाल इस समय पाकिस्तान की गली-गली में शोर मचा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान सरकार और सेना इस शोर को दबाने में लगी हुई है। इमरान खान की बहनें जेल से लेकर अदालत तक का चक्कर लगा रही हैं। पूर्व पीएम को चाहने वाले भी सडक़ों पर निकल गए हैं। वहीं आसिम मुनीर की बैसाखी से चलने वाली शहबाज सरकार भी इमरान खान को लेकर चुप है। अब सबकी नजरें इमरान खान के दोनों बेटों पर हैं। सुलेमान और कासिम। दोनों लंदन में हैं, लेकिन वो भी अब अपने पिता को लेकर चिंतित हो गए हैं। इमरान के छोटे बेटे कासिम ने एक्स पर पोस्ट कर शहबाज शरीफ सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने पूछा है कि उनके पापा कहां हैं। इसके अलावा कासिम ने दुनियाभर की सरकारों और मानवाधिकार संगठनों से इस मामले में दखल देने की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने पिता की हत्या के अफवाहों पर विराम लगाने के लिए सबूत तक मांगे हैं।
खुलासा… आतंकी डॉ. शाहीन के फ्लैट से मिले 18.5 लाख
दिल्ली ब्लास्ट केस में अब तक की जांच जम्मू कश्मीर पुलिस, दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने की थी। इस दौरान दोनों ही टीमों ने अल फलाह विवि में डॉ. शाहीन के फ्लैट नंबर 32 के लॉकर आदि की जांच की। यहां पर टीम को एक डिजिटल लॉकर भी मिला था, जिसे टीम पहले खोल नहीं सकी थी। रात एनआईए की टीम डॉ. शाहीन को निशानदेही के लिए लेकर पहुंची तो टीम ने उससे ये डिजिटल लॉकर खुलवाया। लॉकर खोला गया तो उसमें कई सारे पैकेट दिखे जिसमें खाकी रंग की टेप भी लगी थी। पैकेट खोलकर चेक किया तो उसमें 500 के नोट भरे थे। सभी पैकेट खोलकर चेक किए तो इनमें 18.50 लाख रुपए नकद, सोने के दो बिस्किट, गहने मिले। सोने के बिस्किट व जूलरी का कुल वजन 300 ग्राम पाया गया। इसके साथ ही सऊदी अरब की करेंसी भी लॉकर से टीम को मिली। 2021 में अल फलाह विवि में कार्यरत होने के बाद शाहीन यहां व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के तहत अन्य डॉक्टरों से संपर्क बढ़ाया। इसमें वो डॉ. मुजम्मिल के बेहद करीब आ गई थी। दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गईं और प्यार और शादी तक ये रिश्ता पहुंच गया। इसके पीछे भी मकसद अपने नेटवर्क को बढ़ाना था।
ऑस्ट्रेलिया के पीएम 62 की उम्र में दोबारा बने दूल्हा  … 16 साल छोटी दुल्हन संग रचाई अल्बनीज ने शादी
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने शनिवार को अपनी लंबे समय से साथी रहीं जोडी हेडन से शादी कर ली। इसके साथ ही वे देश के इतिहास में ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए, जिन्होंने पीएम कार्यकाल के दौरान शादी किया। 62 वर्षीय अल्बनीज और 46 वर्षीय हेडन ने राजधानी कैनबरा स्थित पीएम आवास द लॉज के बगीचे में एक निजी समारोह में शादी की।   इस समारोह में सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे। शादी के बाद जारी बयान में अल्बनीज ने कहा-हम बहुत खुश हैं। अपने परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में हमने साथ रहने का वादा किया है।  ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने सोशल मीडिया एक्स पर सिर्फ एक शब्द- विवाहित – लिखकर अपनी शादी की झलक साझा की। वीडियो में वे बो-टाई सूट में दिखाई दिए, जबकि हेडन सफेद शादी के गाउन में मुस्कुराती नजर आईं। जैसे ही दोनों ने हाथ पकड़ा, उन पर कंफेटी बरसी।
नीट-जेईई की परीक्षा 11वीं में ही कराएगी सरकार!.. 12वीं के नंबर भी जुड़ेंगे
बच्चों पर नीट-जेईई परीक्षा का दबाव करने के लिए केंद्र सरकार 11वीं में ही एग्जाम कराने पर विचार कर रही है। इसके अलावा कोचिंग सेंटर के घंटे तय करने पर भी विचार किया जा रहा है। स्कूली बच्चों पर कोचिंग सेंटर की निर्भरता कम करने और डमी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार जल्द बड़े बदलाव कर सकती है। एक सेंट्रल पैनल को इसका जिम्मा सौंपा गया था, जो व्यापक सुधारों पर विचार कर रहा है। पैनल के सुझावों में क्लास 11 में ही नीट-जेईई आयोजित करना, कोचिंग के रोज के घंटों को घटाकर 2-3 घंटे करना और बोर्ड परीक्षा के साथ नीट-जेईई  टेस्ट को मिलाकर एक हाइब्रिड मार्किंग मॉडल शामिल है। 11 सदस्यीय समिति की 15 नवंबर को हुई बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा हुई। एक रिपोर्ट के अनुसार, सदस्यों ने उन कारणों की समीक्षा की जो छात्रों को कोचिंग लेने के लिए मजबूर करते हैं।

Related Articles