
- आईएएस सर्विस मीट-2025: 19 से 21 दिसंबर तक होगा आयोजन
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
राजधानी में प्रदेशभर के आईएएस अफसरों का जमावड़ा 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक होने जा रहा है। इस दौरान जिलों में पदस्थ सहायक कलेक्टर, कलेक्टर, संभागायुक्त से लेकर प्रमुख सचिव और मुख्य सचिव स्तर तक सभी अधिकारी इन तीन दिनों में एक साथ मिलकर मस्ती और उत्सव का आनंद लेंगे। मौका होगा आईएएस सर्विस मीट-2025 का। इसको लेकर मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एमपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने 2025 की आईएएस सर्विस मीट 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने की पुष्टि की है। श्रीवास्तव ने हर साल की तरह इस बार भी टीमों के गठन और तीन दिनों तक चलने वाले आयोजनों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।
फील्ड अफसर तीन दिन रहेंगे भोपाल में आईएएस सर्विस मीट के दौरान: अधिकांश जिलों के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त, अपर कलेक्टर, एसडीएम, सहायक कलेक्टर, अपर आयुक्त, संभागायुक्त सहित फील्ड में पदस्थ सभी अधिकारी भोपाल में रहेंगे और अपने परिवार के साथ इस मीट में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे शुभारंभ
सर्विस मीट का शुभारंभ, पहले की तरह, इस बार भी मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रशासन अकादमी से होगा। इसके बाद अरेरा क्लब में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बोट क्लब में बोटिंग रेस भी होगी। शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नाटक, फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां और रैम्प वॉक का आयोजन शामिल रहेगा।
