
- इंदौर : कंबोडिया व मकाऊ की आइपी का इस्तेमाल
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर को डिजिटल अरेस्ट कर 4.32 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में स्टेट साइबर सेल ने उज्जैन, रतलाम, देवासे के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने ट्राई अधिकारी बन पीडि़त को टारगेट किया। पीडि़त के नाम के मोबाइल -नंबर का आपराधिक गतिविधि में इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर डिजिटल अरेस्ट कर एक महीने के दरमियान यह राशि 6 बैंक खातों में जमा कराई थी। साइबर सेल ने जांच की तो पता – “चला कि वारदात में आइपी एड्रेस कंबोडिया व मकाऊ का इस्तेमाल हुआ। साइबर एसपी सव्यसाची सराफ ने बताया, 21 सितंबर को अनजान कॉलर ने ट्राई अधिकारी बन रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर से बात की थी। ठग ने रिटायर्ड ऑफिसर से कहा कि आपके नाम के 2 मोबाइल नंबर आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहे हैं। मुंबई में 538 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नरेश गोयल गिरफ्तार हुआ है। उसने आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बैंक खाता खोलने की इजाजत देने की बात बताई है।
तकनीक जांच से पकड़े गए आरोपी
तकनीकी जांच के आधार पर टीआइ सरिता सिंह की टीम ने आरोपी सादिक पिता अहसान पटेल निवासी ग्राम पंथमुंडला, विजयागंज (देवास), शाहिद (55) पिता सैफुद्दीन खान निवासी 40 क्वाटर्स जानसापुरा जीवाजीगंज (उज्जैन), सोहेल (26) पिता मो इकबाल निवासी हरमाला रोड, रतलाम हाल मुकाम अशोका गार्डन भोपाल को गिरफ्तार किया है।
