
गौ-संवर्धन पर चर्चा: अचानक भाजपा दफ्तर पहुंचीं उमा, कहा- भाई से मिलने आई हूं
पूर्व सीएम उमा भारती मंगलवार को अचानक भाजपा कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की और गौ-संरक्षण व गौ-संवर्धन को लेकर विस्तार से चर्चा की। मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मैं अपने भाई और प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आई हूं। लंबे समय बाद कार्यालय आकर अच्छा लगा। फिर बोली कि गौ-संरक्षण और संवर्धन पर संगठन सरकार और समाज के साथ मिलकर काम करना चाहती हूं। गाय केवल धार्मिक भावना से नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार है, इसलिए इसके संरक्षण के लिए सरकार, संगठन और समाज को मिलकर एक मजबूत समन्वय बनाना होगा। सरकार पहले से ही गोपालन को बढ़ावा देने के लिए कदम बढ़ा रही है। मुलाकात के बारे में खंडेलवाल ने बताया कि उमा भारती ने गाय और गौ-संवर्धन से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। सरकार इन्हें लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
डिस्कवरी, नेशनल जियोग्राफिक पर दिखेंगे प्रदेश के वन और वन्यप्राणी
मप्र के समृद्ध वन और जैविक संपदा जल्द डिस्कवरी और नेशनल जियोग्राफिक जैसे बड़े चैनलों पर दिखेगी। साथ ही प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति पर केन्द्रित फिल्में भी बनेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मप्र टूरिज्म बोर्ड के संचालक मंडल की मंत्रालय में हुई 8वीं बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में पर्यटन को उद्योग को दर्जा दिलाने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएं। ऐसा होने पर इस क्षेत्र में आने वाले निवेशकों तथा उद्यमियों को सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों के संचालन और सुविधाओं के विस्तार में आसानी होगी। उद्योग का दर्जा मिलने पर पर्यटन में आने वाले प्रोजेक्ट पूंजीगत सहायता सहित कई सुविधाएं ले पाएंगे। सिंहस्थ की गतिविधियों, ग्रामीण पर्यटन, साहसिक पर्यटन और जल पर्यटन गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। सीएम ने कहा कि मप्र को हेल्थ -वेलनेस टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनाने के प्रयास हों। पर्यटन, स्वास्थ्य व आयुष विभाग साथ आकर काम करें। जिन राज्यों में ऐसी गतिविधियां चल रही हैं, उनका अध्ययन कर प्रोजेक्ट बनाएं।
एसआईआर पर राहुल गांधी ने ली बैठक, मप्र से पटवारी और दिग्विजय हुए शामिल
मप्र के साथ देश के 12 राज्यों में शुरू हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस चुनाव आयोग विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल भी हुए। पटवारी बैठक में मप्र का डेटा लेकर पहुंचे। उन्होंने जानकारी दी कि एसआईआर को लेकर ब्लॉक स्तर पर प्रभारी बनाए गए हैं। मप्र में 9600 ऐसे नेताओं को एसआईआर के लिए बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) बनाया गया है।
वेयरहाउसिंग एसोसिएशन ने सीएम, खाद्य मंत्री और विभाग के एसीएस को लिखा पत्र
मप्र वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन फील्ड स्टाफ एम्पलाइज ने हड़ताल की धमकी दी है। एसोसिएशन का आरोप है कि कॉर्पोरेशन सालों से अनाज का भंडारण करता है, लेकिन नमी और सूखत के नियम नहीं बने हैं। इस वजह से बाद में अधिकारियों के सेवा भुगतान रोक लिए जाते हैं। कई बार रिटायर अधिकारी डिप्रेशन में जा चुके हैं, कई को तो कार्रवाई के दबाव में हार्ट अटैक तक आ चुका है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री और विभागीय एसीएस आदि को पत्र लिखकर शिकायत की है। साथ ही मांग की है कि जब तक नॉम्र्स नहीं बन जाते, तब तक अनाज में सूखत से नुकसान हो तो कॉर्पोरेशन या सरकार उसका भार उठाए। ये भी मांग हुई कि केंद्रीय भंडार गृह में जो नियम बने हुए हैं, उसी तरह के नियम कॉर्पोरेशन में भी लागू किए जाएं। समय के आधार पर 2 से 5त्न तक अनाज में सूखत मान्य की जाए। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत ने कहा कि जल्द धान व मोटे अनाज का भण्डारण वेयरहाउसिंग के गोदामों में होना है। इसलिए जल्द लॉस और गेन के नियम बना दिए जाएं, ताकि स्टाफ पर अनावश्यक भार नहीं आए।
