कांग्रेस नहीं छोड़ने वाला, सभी जिम्मेदारी निभाऊंगा: डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार

नई दिल्ली। कर्नाटक की राजनीति में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सरकार और कांग्रेस नेताओं ने रविवार को साफ किया कि फिलहाल केवल मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है, नेतृत्व बदलने की नहीं। इन्ही सवालों के जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ने वाले नहीं हैं और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वह निभाएंगे। वहीं कैबिनेट फेरबदल पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी की नजर 2028 के चुनाव पर है और किसी फेरबदल को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी से पहले 100 कांग्रेस कार्यालयों के शिलान्यास का कार्यक्रम तय है, जिनमें से 70-80 के लिए जमीन तैयार हो चुकी है। इसी वजह से वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने जा रहे हैं।

उधर, गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने स्पष्ट कहा कि चर्चा केवल कैबिनेट फेरबदल की है, न कि नेतृत्व परिवर्तन की। उन्होंने बताया कि कई विधायकों ने मंत्री पद की मांग रखी है और इस पर फैसला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और हाईकमान करेंगे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर नेतृत्व परिवर्तन उन समयों में नहीं किया जाता जब कैबिनेट में फेरबदल हो रहा हो। लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली और डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने भी कहा कि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री और पार्टी हाईकमान का होगा।

Related Articles