मतदाता सूची में सही वोटर छूटे नहीं और गलत रहे नहीं

मतदाता सूची
  • मप्र एसआईआर की तैयारी के लिए करेंगे प्रदेश अध्यक्ष संगठनात्मक संभागों की बैठकें

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम।  मप्र में इनदिनों मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)का काम चल रहा है।  4 दिसंबर तक बीएलओ हर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर वोटरों का भौतिक सत्यापन करेंगे। अभियान को लेकर भाजपा सक्रिय हो चुकी हैं। इसमें जोर होगा कि कोई वोटर छूटे नहीं और गलत लिस्ट में न रहे। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में भाजपा के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) फजी मतदाताओं की पहचान करेंगे, साथ ही सुनिश्चित कराएंगे कि किसी भी वास्तविक मतदाता को नाम कटने न पाए। पाटी हाईकमान की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि एसआईआर के दौरान कहीं भी रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर नजर रखी जाए। ऐसे लोगों के बारे में चुनाव आयोग को अवगत कराया जाए। बीएलए घर-घर जाकर मतदाता सूचियों से मतदाताओं के नाम का मिलन भी करें।
एसआईआर की तैयारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल संगठनात्मक 13 संभागों की बैठकें करेंगे। खंडेलवाल ने ग्वालियर से इसकी शुरुआत कर दी है। ग्वालियर में अवैध रूप से रहते कई बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि संभाग की पहली बैठक ग्वालियर में की गई है। वहीं, एसआईआर को लेकर दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता अपने-अपने बूथ और क्षेत्र में एसआईआर पर नजर रखेंगे। बूथ से लेकर संभागवार जिम्मेदारी भी तय की गई है।
अन्य काम छोड़ एसआईआर में जुटे
ग्वालियर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और प्रदेश महामंत्री संगठन हितानंद शर्मा ने ग्वालियर में हुई संभागीय बैठक में पार्टीजनों से कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया को गंभीरता से लें। जो मतदाता सूची एसआईआर से तैयार होगी उस पर लोकसभा, विधानसभा क्षेत्र से लेकर पंच-सरपंच तक के चुनाव होने हैं, इसलिए बचे हुए दिनों में अपने काम छोड़ दें। बस रात और दिन एक ही काम करें। विधानसभा स्तर पर वार रूम तैयार करें। इस कार्य में बीएलए-एक, बीएलए-दो की अहम भूमिका है। बंद कमरे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के अलावा बीएलए, संयोजक व अन्य प्रमुख नेताओं की बैठक भी हुई।
कांग्रेस ने लगाए आरोप
उधर, कांग्रेस ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी शिकायत में कहा है कि  राजधानी भोपाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम बगैर संसाधनों के चल रहा है। फील्ड में काम करने वाले बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) परेशान हैं। भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के कई वार्ड में एसआईआर की प्रक्रिया के उल्लंघन की शिकायत की स्थिति देखने पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला से कई बीएलओ ने अपनी दिक्कतों के बारे में भी बताया। कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत के अनुसार, बूथ 133 की बीएलओ इंद्रा महोबे ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार का कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है, न ही 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई है। वह अकेले पिछले 15 दिन से वार्ड की गलियों में भटक रही हैं। लेकिन किसी भी मतदाता से पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस वजह से आधे से ज्यादा पुनरीक्षण फार्म अभी तक जमा नहीं किए जा सके हैं। नगर निगम वार्ड कार्यालय में कोई भी कर्मचारी उपलब्ध नहीं हैं, जिसके चलते 2003 की सूची एवं वर्ष 2025 की सूची में मतदाताओं के नाम पता रिश्तेदारों के नाम पते से मिलान नहीं किए जा सके हैं। काग्रेस ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी से सभी बूथ लेवल अधिकारियों को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग की है। मनोज शुक्ला ने आरोप लगाया है कि शहर में बड़ी संख्या में इस प्रकार मतदाताओं के नाम सूची से कटने की आशंका बनी हुई है।

Related Articles